आरा.
वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पंडा के आदेशानुसार आरपीएफ आरा ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत सहायक उप निरीक्षक प्रमोद कुमार भारती एवं आरक्षी गणेश कुमार राय व रंजीत कुमार द्वारा स्टेशन गश्ती के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध रूप से प्लेटफाॅर्म नंबर तीन पर देखा, जिसे रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम फैज आलम, मुहल्ला गुरहट्टी गली, थाना नगर, जिला भोजपुर बताया, जिसके पास से एक महंगा स्क्रीन टच मोबाइल फोन बरामद हुआ तथा उसने स्वीकार किया कि उसके पास से बरामद मोबाइल उसने किसी यात्री से चुराया है. जिसके संबंध में नियमानुसार उचित कार्रवाई करते हुए अग्रिम कार्रवाई के लिए जीआरपी आरा को सुपुर्द किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है