आरा.
सदर अस्पताल के पुराने इमरजेंसी वार्ड के सामने गुरुवार की रात एक अज्ञात 45 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. अस्पताल प्रशासन द्वारा इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवायी.बताया जाता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कुछ दिन पूर्व अधेड़ को सदर अस्पताल लाकर छोड़ दिया गया था. इसी बीच पुराने इमरजेंसी वार्ड के बाहर गुरुवार की रात उसकी मौत हो गयी. पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार अधेड़ की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

