आरा.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के हरनाथ कुड़ी गांव में गुरुवार की दोपहर के आंधी के दौरान निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से दबकर मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के हरनाथ कुड़ी गांव निवासी पप्पू धानुक की पत्नी विजांती देवी एवं पुत्री अनु कुमारी शामिल हैं. इधर, जख्मी महिला के ससुर विमल धानुक ने बताया कि उनके पड़ोसी मुन्ना का तीन तल्ले छत पर मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. दोनों मां-बेटी छत पर लकड़ी उठाने गयी थीं. उसी दौरान अचानक तेज आंधी उठ गयी, जिसके कारण निर्माणाधीन मकान की दीवार मां-बेटी पर गिर पड़ी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गयीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

