आरा/बिहिया.
आरा-बक्सर रेल खंड पर बिहिया स्टेशन से आधा किलाेमीटर पूरब बुधवार को एक बाइक मालदा टाउन स्पेशल फेयर, समर स्पेशल ट्रेन के इंजन से टकराकर उसमें फंस गयी और दूर तक घसीट कर चली गयी. हालांकि इस हादसे में एक पटरी से उतरने से बची गयी और एक बड़ा हादसा होने से बच गया. इस दौरान ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक घिसटते हुए महथिन माई मंदिर के समीप तक चली गयी, लेकिन ट्रेन चालक ने खतरे को भांप तुरंत ट्रेन रोक दिया. बाद में चालक ने मौके पर पहुंची जीआरपी, आरपीएफ तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद बाइक को इंजन से अलग किया गया, जिसके बाद ट्रेन रवाना हुई. घटना लगभग 11:13 बजे दिन की है तथा 12:34 बजे क्लियर कर ट्रेन रवाना हुई. रेल पुलिस ने बाइक को जब्त कर उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर बाइक मालिक का पता लगाने के प्रयास में लगी है. जानकारी के अनुसार बिहिया स्टेशन से लगभग आधा किलोमीटर पूरब एक बाइक चालक बाइक से पैदल ही ट्रैक पार कर रहा था कि इसी दौरान डाउन ट्रैक पर 03436 मालदा टाउन स्पेशल फेयर, समर स्पेशल ट्रेन पूरी रफ्तार से आती दिखी. सामने साक्षात काल को आता देख बाइक चालक ट्रैक पर ही बाइक छोड़ भाग निकला. इस दौरान ट्रेन के इंजन में फंस कर बाइक दूर महथिन माई मंदिर के समीप तक चली गयी. बाइक के परखच्चे उड़ गये. खतरे को भांपकर ट्रेन चालक ने ट्रेन रोक दी और इसकी सूचना स्टेशन को दी, जिसके बाद मौके पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से बाइक को इंजन से निकाला गया. इस दौरान देर तक अफरा- तफरी मची रही. बताते चलें कि जिस जगह पर घटना हुई, उस जगह पर अक्सर लोग ट्रैक पर बाइक पार कराते देखे जाते हैं. इसके पहले भी यहां ऐसी घटना हो चुकी है. हालांकि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ही रेलवे ने स्टेशन से पूरब और पश्चिम दोनों तरफ दूर तक चहारदीवारी का निर्माण कराया है, लेकिन घटना वाली जगह चहारदीवारी नहीं है, जिसका फायदा उठाकर बाइक से लेकर पैदल लोग बड़ी संख्या में ट्रैक पार कर आते- जाते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है