आरा.
छात्र राजनीति से सक्रिय छात्र नेता के रूप के राजनीति की शुरुआत करने वाले एवं जदयू के कई महत्वपूर्ण पदों का निर्वहन कर चुके अभय विश्वास भट्ट को बिहार प्रदेश जनता दल यू ने रोहतास के नोखा विधानसभा का प्रभारी मनोनीत किया है. भट्ट विगत कई वर्षों से जदयू से जुड़े हुए हैं और जदयू के शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं.इसके पहले युवा जदयू एवं जदयू मीडिया सेल में भी पदाधिकारी रह चुके हैं. इसी वर्ष बिहार विधानसभा के चुनाव को देखते हुए जदयू ने अपने सभी मजबूत कार्यकर्ताओं को विधानसभा प्रभारी बनाया है. इसी कड़ी में भोजपुर के तरारी प्रखंड के खरौना गांव निवासी अभय विश्वास भट्ट को नोखा विधानसभा का प्रभारी मनोनीत किया है. अपने मनोनयन पर भट्ट ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू सभी विधानसभा क्षेत्र के बूथ को मजबूत करने के उद्देश्य से बूथ कमेटी बना रहा है. विधानसभा प्रभारी के रूप में प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए जा रहे सभी निर्देश का अक्षरशः पालन किया जायेगा. 2025 फिर से नीतीश के नारों के तहत सभी सीटों पर संगठन को मजबूत किया जायेगा. इन्होंने अपने मनोनयन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, कोषाध्यक्ष एमएलसी ललन शराफ, मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार , जदयू नेता डॉ अमरदीप सहित सभी नेताओं का आभार जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

