सहार.
स्थानीय थाना क्षेत्र के सहार से चोर ने दिन के उजाले में 49 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. इसको लेकर स्थानीय थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ आवेदन दिया गया. जानकारी के अनुसार एकवारी निवासी स्व अयोध्या महतो के पुत्र रामकुमार सिंह अपनी पत्नी के साथ सोमवार को सहार बैंक से पैसा निकाल कर थाना के समीप सिंगार स्टोर पर सामान लेने के लिए आये, जहां जाने के दौरान दुकान पर पैसा वाला बेंग भूल बस छोड़ दिया. वहीं, कुछ देर के बाद दुकान पर आकर खोजबीन की, लेकिन बेग नहीं मिला. इसको लेकर रामकुमार सिंह के द्वारा स्थानीय थाना में 49 हजार रुपये चोरी की लिखित शिकायत की गयी है. वहीं, इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच पड़ताल की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

