15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फरक्का एक्सप्रेस से 27 कछुए बरामद तीन तस्कर भी चढ़े पुलिस के हत्थे

आरोपितों को भेजा गया जेल

आरा.

आरा जंक्शन पर बुधवार को रेल पुलिस ने ट्रेन से उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर से बड़े पैमाने पर कछुआ पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे थे, जिन्हें जब्त किया गया है. ट्रेन को स्कॉर्ट कर रहे रेल पुलिस के जवानों ने दो बड़े-बड़े बैगों से कछुओं को बरामद किया. साथ ही धंधे में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एक नाबालिग किशोर को भी इस धंधे में शामिल बताया जा रहा है. रेल थाना पुलिस को यह उपलब्धि गाड़ी संख्या 15734 फरक्का एक्सप्रेस के बोगी नंबर दो से मिली है. जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर से 15734 फरक्का एक्सप्रेस के बोगी नंबर दो से तस्कर दो बड़े बैगों में कछुआ लेकर पश्चिम बंगाल जा रहे थे. गाड़ी जैसे बिहार में इंट्री की. बक्सर से स्कॉर्ट पार्टी सर्च करते हुए बोगी नंबर दो में पहुंची. पुलिस को देख तस्कर भागना चाह रहे थे, तभी पुलिस ने शक के आधार पर आरोपितों को पकड़ लिया और बैग को खोला. बैग खुलने के बाद उनमें से 27 बड़े-बड़े कछुआ मिले.पकड़े गये आरोपितों एवं बरामद कछुओं को आरा रेल थाना लाया गया. रेल थाना द्वारा बताया गया कि सूचना के आधार पर फरक्का एक्सप्रेस से कछुओं को बरामद किया गया है. पुलिस ने बरामद कछुओं की अनुमानित कीमत लाखों रुपये आंकी है. फिलहाल कछुओं को वन विभाग के अधिकारियों को सौंपा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel