15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंक डकैती मामले में जमानत पर बाहर आये तीन अपराधियों ने किया समर्पण

समर्पण करनेवालों में अनाइठ के विजय चौधरी एवं गोढ़ना रोड के सुधीर राय भी शामिल

आरा.

शहर के बाजार समिति स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक डकैती कांड में जेल से जमानत पर आये तीन अपराधियों ने बुधवार को कोर्ट में समर्पण कर दिया. केस ट्रायल के उपरांत तीनों ने समर्पण किया है. समर्पण करनेवालों में नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ गोरेया टोला निवासी विजय चौधरी, उसी थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड निवासी सुधीर राय एवं बड़हरा थाना क्षेत्र के पैगा गांव निवासी गौरव सिंह शामिल हैं.

बैंक डकैती मामले में पुलिस द्वारा अभी तक नौ लोगों के खिलाफ कोर्ट में आरोपपत्र समर्पित किया जा चुका है. बता दें कि 18 नवंबर, 2019 में शहर के नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में छह की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल दिया था. अपराधियों ने बैंक कर्मी एवं शाखा प्रबंधक को बंधक बना करीब 30 लाख रुपए लूट लिया था. डकैती की इस बडी वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी भाग निकले थे. इस संबंध में नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा हनुमान नगर निवासी दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के तत्कालीन मुख्य प्रबंधक दिनेश प्रसाद द्वारा नवादा थाना में छह अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में विजय चौधरी, गौरव सिंह, सुधीर राय, पोल्टी एवं बोतल महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इनमें बोतल महतो एवं पोल्टी फिलवक्त जेल में बंद है. जबकि विजय चौधरी, गौरव सिंह एवं सुधीर राय जेल से जमानत पर बाहर थे. वही इस मामले में अनाइठ निवासी अप्राथमिकी अभियुक्त दीपक अभी तक फरार चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel