आरा.
आरा-पटना नेशनल हाइवे पर जिले के गीधा थाना क्षेत्र के गीधा ओवरब्रिज के समीप शनिवार की देर रात बालू लदे एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक से टकरा गया. हादसे में ट्रक चला रहे यूपी निवासी चालक की मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, खलासी मामूली रूप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार मृतक उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले के बरवा पट्टी थाना क्षेत्र के रामपुर पट्टी गांव निवासी स्व. गेना बैठा के 54 वर्षीय पुत्र राजाराम प्रसाद है. वह पेशे से ट्रक चालक थे. जबकि जख्मी खलासी उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रामपुर करखाना थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव निवासी नेजामुद्दीन सिद्दीकी का 18 वर्षीय पुत्र भोलू सिद्दीकी है. इधर, खलासी भोलू सिद्दीकी ने बताया कि वे लोग ट्रक पर बालू लोड करने के लिए शुक्रवार की शाम कुशीनगर से निकले थे. शनिवार की रात उन्होंने सहार थाना क्षेत्र के खैरा गांव स्थित 36 वां बालू घाट से ट्रक पर बालू लोड कर वापस कुशीनगर लौट रहे थे. उसी दौरान गीधा ओवरब्रिज के समीप सड़क किनारे खड़ी ट्रक में उसकी ट्रक टकरा गई. जिससे दोनों जख्मी हो गए. इसके बाद 1033 हाईवे एंबुलेंस एवं गीधा थाना पुलिस द्वारा दोनों को आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने देख चालक राजाराम प्रसाद को मृत घोषित कर दिया. वही जख्मी खलासी भोलू सिद्दीकी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इसके बाद खलासी द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर रविवार की सुबह परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व दो बहन में दूसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में पत्नी सीमा देवी एवं इकलौती संतान सोनू है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी पत्नी सीमा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

