सहार.
स्थानीय पुलिस ने ननउर से पूर्व में सड़क जाम करने एवं पुलिस पर हमला करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित ननउर निवासी बिनोद साह के पुत्र धीरज साव और मुरारी पासवान के पुत्र रामजी पासवान हैं, जिन पर 21 फरवरी को सड़क पार करने के दौरान ननउर निवासी रामाधार पासवान के 24 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र पासवान उर्फ भोगन की सड़क दुर्घटना में मौत होने पर रोड जाम कर 112 की पुलिस गाड़ी पर हमला बोला गया था, जिसमें एक पुलिसकर्मी अमर कुमार जख्मी हो गया था. इसमें पुलिस के द्वारा नामजद एवं अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया था, जिसमें दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेजा गया. इसकी जानकारी सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

