बड़हरा.
स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मटुकपुर गांव स्थित एक खंडहरनुमा घर में छिपाकर रखी गयी शराब को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शुक्रवार की दोपहर को बरामद कर लिया. साथ ही एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है.छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही शराब तस्कर भागने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार बड़हरा थानाध्यक्ष रवीकांत के नेतृत्व में पुलिस बल एवं चौकीदार की मदद से मटुकपुर गांव निवासी अरुण कुमार राय उर्फ मुखिया को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके घर की तलाशी लिये जाने के दौरान खंडहरनुमा घर से प्लास्टिक के बोरी में रखे 200 लीटर देसी शराब बरामद की है. पुलिस ने जब्त शराब को थाने में रख दिया. वहीं शराब व्यवसायी पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

