आरा.
नवादा थाना पुलिस ने ऑटो चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी टाउन थाना क्षेत्र के बरहबतरा मुहल्ले से गुरुवार की रात की. साथ ही पुलिस ने उसके निशानदेही पर चोरी गये ऑटो को भी टाउन थाना क्षेत्र इलाके से बरामद किया.गिरफ्तार आरोपित टाउन थाना क्षेत्र के बरहबतरा मुहल्ला निवासी बालकीचंद्र यादव उर्फ हरण यादव का पुत्र रामगिरी यादव है. बता दें कि एक जुलाई, 2019 को नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मुहल्ला निवासी रितेश का अनाइठ ठाकुरबाड़ी के पास खड़े ऑटो की चोरी हो गयी थी, जिसके बाद उनके द्वारा नवादा थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. अनुसंधान के क्रम में रामगिरी यादव का नाम आया था और उसी समय से फरार चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

