आरा.
टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर अखाड़ा के समीप गुरुवार की सुबह ऑटो चालक की हत्या में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस द्वारा हत्या के मुख्य शूटर सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल दो अवैध देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गये हैं. गिरफ्तार अपराधियों में भलुहीपुर निवासी विवेक यादव और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी राकेश कुमार एवं ललन बिंद शामिल हैं. विवेक यादव हत्या कांड का शूटर है. हत्या के बाद वह दोनों पिस्टल राकेश कुमार और ललन बिंद को देकर भाग गया था. उसे मनेर स्थित उसकी बहन के ससुराल, जबकि ललन बिंद और राकेश कुमार को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. राकेश और ललन की निशानदेही पर दोनों पिस्टल दौलतपुर गांव स्थित झाड़ी से बरामद किया गया. एसपी मिस्टर राज ने बताया कि गुरुवार की सुबह भलुहीपुर निवासी वकील यादव के पुत्र गोलू यादव की गोली मार हत्या कर दी गयी थी. उस मामले वकील यादव की ओर से नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उस आधार कार्ड पूर्व में भी एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. रविवार की शाम थानाध्यक्ष देवराज राय के नेतृत्व में पुलिस ने विवेक कुमार को गिरफ्तार किया गया. उसने पूछताछ में बताया कि हत्या के बाद दोनों पिस्टल दौलतपुर गांव निवासी राकेश कुमार और ललन बिंद को दे दिया था. उस आधार पर दौलतपुर गांव में छापेमारी कर राकेश कुमार और ललन बिंद को गिरफ्तार किया गया. दोनों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल दोनों पिस्टल बरामद कर लिया गया. एसपी ने बताया कि विवेक कुमार ने गोलू यादव को गोली मारी थी. घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

