आरा.
आरा-अरवल मार्ग पर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के जमुनी टोला एवं चवरिया गांव के बीच सोमवार की शाम दो बाइकों की सीधी भिड़ंत हो गयी. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गनौली गांव निवासी कमलेश सिंह का 41 वर्षीय पुत्र शशि भूषण सिंह है. वह पेशे से किसान था. वर्तमान में वह नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा में अपना मकान बनाकर रहता था. जख्मी मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव निवासी संजीव कुमार सिंह का 26 वर्षीय पुत्र अभिनव राज है. वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के न्यू पुलिस लाइन में किराये के मकान में रहता था. नारायणपुर स्थित सीमेंट कंपनी में भोजपुर एवं बक्सर के सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत है. बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार शशिभूषण सिंह अपने घर से ससुराल नारायणपुर अपनी पत्नी को लाने जा रहा था. जबकि दूसरी बाइक सवार अभिनव राज नारायणपुर ऑफिस से अपना काम खत्म कर वापस चंदवा लौट रहे थे. इसी दौरान जमुनी टोला एवं चवरिया गांव के बीच दोनों की बाइक में सीधी भिड़ंत हो गयी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय थाना द्वारा दोनों को एंबुलेंस से आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने शशि भूषण सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं जख्मी अभिनव राज का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व तीन बहन में चौथे स्थान पर था. उसके परिवार में पत्नी रत्ना देवी व दो पुत्र नीतीश एवं सतीश है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी पत्नी रत्ना देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

