20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज आंधी में दीवार गिरने से उसमें दबकर दादी-पोते की मौत

घर में मचा कोहराम, पीड़ित परिवार के लिए सरकार से हुई मुआवजे की मांग

सहार.

चौरी थाना क्षेत्र के चौरी में तेज आंधी एवं बारिश के दौरान अर्ध निर्मित दीवार गिरने के कारण दादी और पोते की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटनास्थल पर चौरी पुलिस पहुंच कर शवों को अपने कब्जे में ले लिया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर में चौरी निवासी बालदेव पासवान के 55 वर्षीया पत्नी सुशीला देवी अपने पोता विनय पासवान के 12 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार उर्फ भुअर जो चौथा वर्ग के छात्र था दीवार से गोइठा छुड़ा रही थीं, जहां एकाएक तेज आंधी और बारिश आने के कारण दीवार के पास ही शट कर छीप गयीं, जहां अचानक दीवार गिरने के कारण दादी और पोता दोनों दब गये. वहीं, घटना की सूचना पाकर परिजन एवं ग्रामीणों के द्वारा दीवार से दोनों को बाहर निकाला गया, जहां दोनों की मौत हो गयी थी.

अंकित दो भाइयों में बड़ा था. छोटा भाई अविनाश कुमार है. घटना के बाद परिवार में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सरपंच रफिक आलम, शिक्षक नेता गोप गुट कमलेश कुमार सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा सहार सीओ और चौरी थाना पुलिस को सूचना दी गयी, जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. वहीं, घटना की सूचना पाकर भाकपा माले के प्रखंड सचिव उपेंद्र भारती एवं अन्य कार्यकर्ता पहुंच प्रशासन से पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये, सरकारी नौकरी, आवास योजना, पेंशन योजना सहित उचित मुआवजा मुहैया कराने की मांग की. थानाध्यक्ष विवेक कुमार और अंचलाधिकारी राकेश शर्मा की पहल के बाद मामला शांत हुआ और पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शवाें को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेजा. इस संबंध में अंचलाधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार को आपदा के तहत कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उचित मुआवजा मुहैया कराया जायेगा. बता दें कि तेज आंधी एवं बारिश के कारण प्रखंड के किसान, फुटपाथी दुकानदारों सहित अन्य लोगों को भारी क्षति हुई. वहीं, जगह-जगह पेड़ गिरने के कारण आवागमन एवं बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel