सहार. भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने प्रखंड क्षेत्र के राजदेव नगर बरूहीं और नैनीटाड महादलित टोला में विकास कार्यों की निरीक्षण किया तथा बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर कई प्रकार के दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिये. बता दें कि मुख्य सचिव के सहार आगमन के बाद से जिला एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा 172 परिवार वाले बरूहीं राजदेव नगर एवं 123 परिवार वाले एकवारी नैनीटाड में जीवनवसर करने वाले परिवार को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बराबर शिविर के आयोजन किया जा रहा है. जिसके बाद भी अभी तक सरकार द्वारा चलाई जा रही हर योजना के लाभ से अधिकांश परिवार वंचित है. जिसको लेकर जांच के दौरान जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. जांच के दौरान उन्होंने बरूहीं पंचायत में नल जल,आवास योजना, शौचालय, आंगनबाड़ी की जांच किये जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र पर टीएचआर में मूंग की जगह मसूर दाल दिया जा रहा था जिस पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से पुछा गया. वहीं जीविका द्वारा निर्मित संगीता देवी के शौचालय के निरीक्षण किया गया तथा जल जमाव से निजात दिलाने के लिए नाला निर्माण की निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिये. वहीं एकवारी नैनीटाड में निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने दो नंबर वार्ड में गली नली एवं मुख्य सड़क से गांव को जोड़ने की मांग किया जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि एकवारी बस पड़ाव से नैनीटाड तक सड़क के निर्माण के कार्य जल्द शुरू किया जायेगा, वहीं आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण करने, अभी महादलित को आवास योजना के लिए नाम जोड़ने तथा शौचालय के निर्माण कराने की निर्देश दिया. वहीं लौटने के दौरान वार्ड नंबर तीन के ग्रामीण संतोष चौधरी, मुनी चौधरी, भिखारी चौधरी, सियाराम चौधरी, प्रद्युम्न चौधरी सहित अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के काफिले को रोककर वार्ड नंबर तीन में जाने के लिए पक्की मार्ग बनाने की मांग करने लगे. इस दौरान जिला ग्रामीण विकास के निर्देशक, बीडीओ मनोरमा कुमारी, सीडीपीओ रेणु कुमारी, सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार, कल्याण पदाधिकारी मुकेश कुमार, बिजली विभाग जेइ जितेंद्र कुमार, पीएचइडी जेइ संजीव कुमार, मनरेगा पीटीए, पीआरएस आशुतोष कुमार,जेइ नोसाद आलम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है