15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोना लूटकर भाग रहे अपराधियों से हुई थी लूट छीनी गयीं दोनों पिस्टल और आभूषण बरामद

लूट के बाद भागने के दौरान गंगा दियारा इलाके में हुई थी लूट

आरा.

चर्चित तनिष्क शोरूम लूटकांड के मामले में चौंकाने वाला और सनसनीखेज मामला सामने आया है. शोरूम में डाका के बाद भाग रहे अपराधियों के साथ भी लूट की घटना हो गयी थी. गंगा दियारे इलाके में अपराधियों द्वारा सूरज मंडल सहित तीन लुटेरों से दो पिस्टल और कुछ आभूषण लूट लिया गया था. हालांकि पुलिस द्वारा लुटेरों से छीने गये दोनों पिस्टल और 128 ग्राम सोने का आभूषण बरामद कर लिया गया है. बरामद आभूषणों की कीमत करीब साढ़े 12 लाख रुपये आंकी जा रही है. इधर, पुलिस ने तनिष्क लूट में शामिल पांचवें अपराधी रॉकी उर्फ राजा की निशानदेही पर घटना में शामिल एक अन्य पिस्टल और तीन गोलियां भी बरामद की हैं. मूल रूप से बांका जिले के बौसी निवासी रॉकी उर्फ राजा को दो दिन पूर्व भोजपुर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पूर्णिया से गिरफ्तार किया गया था.

एसपी मिस्टर राज की ओर से मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि रॉकी उर्फ राजा लूट में शामिल था. फुटेज से उसकी पहचान भी की गयी है. लूट में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि तनिष्क शोरूम लूट के बाद सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधियों को चिह्नित कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी. उस आधार पर पूर्व में लूट में शामिल तीन सहित 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. फुटेज के आधार पर ही लूट में शामिल रॉकी उर्फ राजा की पहचान की गयी थी. उसके बाद से ही उसकी गिरफ्तारी को लेकर टीम की ओर से छापेमारी की जा रही थी. उसी क्रम में एसटीएफ और पूर्णिया पुलिस की मदद से उसे से गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर बड़हरा के नेकनाम टोला के पास झाड़ी से लूट में इस्तेमाल एक पिस्टल और तीन गोलियां बरामद की गयी हैं. एसपी के अनुसार अबतक लूट में इस्तेमाल चार पिस्टल और गोलियां बरामद की जा चुकी हैं. लूट में शामिल अन्य अपराधियों और शेष आभूषणों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.

अपराधियों से लूट में बालू माफियाओं का हाथ

तनिष्क शोरूम में सोना लूट कर भाग रहे अपराधियों से लूटपाट में बालू माफियाओं का हाथ सामने आ रहा है. पुलिस उसी आधार पर लूट में शामिल अपराधियों की पहचान और धरपकड़ में जुटी है. उसे लेकर गंगा के दियारे सहित सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी कर रही है. भोजपुर के बड़हरा से कोईलवर और पटना के मनेर के इलाके में लगातार रेड की जा रही है. कुछ माफियाओं को चिह्नित भी किया गया है. भोजपुर पुलिस और डीआइयू के साथ एसटीएफ की टीम भी छापेमारी में जुटी है. बताया जा रहा है कि 10 मार्च को तनिष्क शोरूम में 10 करोड़ के आभूषण लूट के बाद भागने के दौरान दियारे में नेकनाम टोला से कुछ दूर आगे तीन लुटेरे बालू माफियाओं के हत्थे चढ़ गये थे. उन माफियाओं द्वारा लुटेरों से दो पिस्टल और जेब में रखे आभूषण छीन लिया गया था. उसके बाद तीनों लुटेरों को भगा दिया गया था. तब तीनों नाव के जरिए गंगा पार कर यूपी होते भाग निकले थे. जम्मू से गिरफ्तार सूरज मंडल से पुलिस की पूछताछ के दौरान यह मामला सामने आया था. उस आधार पर पुलिस द्वारा धरपकड़ शुरू की गयी. उसी क्रम में पांच अप्रैल को पुलिस द्वारा नेकनाम टोला से आगे दियारे इलाके से लुटेरों से छीनी गयी दोनों पिस्टलें और करीब 128 ग्राम सोने का आभूषण बरामद कर लिया गया. एसपी राज ने बताया कि तनिष्क शोरूम में लूट के बाद पुलिस की ओर से टीम अपराधियों का पीछा किया जा रहा था. तब बड़हरा के बबुरा इलाके में मुठभेड़ भी हुई थी, जिसमें गोली लगने के बाद दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया था. उससे घबराये अपराधी बाइक छोड़कर दियारे इलाके में भागने लगे थे. उसी दौरान सूरज मंडल सहित तीन लुटेरे गंगा पार करने के लिए नाव पर चढ़ने जा रहे थे. उसी दौरान अपराधियों द्वारा तीनों को पकड़ लिया गया और उनसे दो पिस्टल और कुछ आभूषण छीन लिया गया था. एसपी ने बताया कि लुटेरों से लूट में शामिल अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

10 लाख में हायर रॉकी को मिली थी 22 हजार की पहली किस्त

तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से 10 करोड़ की लूट में गिरफ्तार बांका निवासी रॉकी उर्फ राजा को 10 लाख में हायर किया गया था. उसकी पहली किस्त के रूप में उसे मात्र 22 हजार रुपये दिये गये थे. जेल में बंद किसी सुबोध सिंह के इशारे पर उसे तनिष्क लूट के लिए हायर किया गया था. गिरफ्तारी के बाद रॉकी ने पुलिस की पूछताछ में यह बात बतायी है. सूत्रों के अनुसार पुलिस की पूछताछ में रॉकी ने बताया कि जेल में बंद सुबोध सिंह के गिरोह के लोगों द्वारा उसे लूट के लिए हायर किया गया था. सुबोध सिंह के ही कहने पर 10 लाख में डील हुई थी. उस दौरान पहली किस्त के रूप में उसे 22 हजार रुपये दिये गये थे. उस पैसे से उसने अपने और पत्नी के लिए कपड़े सहित घर के लिए जरूरी सामान खरीदी थी. सूत्रों की मानें तो रॉकी ने पूछताछ में बताया कि डील के समय उसे नहीं बताया गया था कि लूट कहां करनी है. आरा आने के बाद उसे पता चला कि ज्वेलरी शोरूम में लूट करनी है, तो उसने घटना में शामिल होने से इनकार कर दिया था, लेकिन उसे जान मारने की धमकी दी गयी थी. उसके बाद वह लूट में शामिल हुआ था.

लूटे गये सोने के पैसे से ग्लॉक पिस्टल खरीदे जाने की चर्चा

तनिष्क शोरूम लूटकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नये तथ्य सामने आते जा रहे हैं. इस कांड में दिल्ली में सोना बेचे जाने और उसे पैसे से आधुनिक ग्लॉक पिस्टल खरीदे जाने की नयी बात सामने आ रही है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन पटना के पुलिस गलियारे में इसकी चर्चा तेज है. चर्चाओं के अनुसार आरा तनिष्क शोरूम से लूटे गये कुछ आभूषण दिल्ली में बेचे गये थे. उस पैसे से आधुनिक 13 ग्लॉक पिस्टल खरीदे गये थे. चर्चा के मुताबिक हालांकि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की ओर से सभी पिस्टल जब्त कर लिये गये हैं. बताया जा रहा है कि सोना बेचे जाने की खबर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को लग गयी थी. उस आधार पर क्राइम ब्रांच द्वारा जांच बढ़ाई, तो अपराधियों द्वारा सोने के पैसे से ग्लॉक पिस्टल खरीदे जाने की बात सामने आयी. उस आधार पर पुलिस द्वारा पिस्टल जब्त कर लिया गया. सूत्रों के अनुसार उस आधार पर पुलिस पूरे मामले की एनआइए को सौंपे जाने की विचार कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel