पीरो. हसन बाजार थाना क्षेत्र के बैसाडीह गांव के समीप गुरुवार की सुबह ट्रैक्टर से बालू की तस्करी कर रहे लोगों द्वारा पुलिस टीम पर पथराव किये जाने की खबर है. चर्चाओं के अनुसार गुरुवार की सुबह बालू तस्कर एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों पर बालू लादकर बैसाडीह के रास्ते पीरो की ओर आ रहे थे. बताया जाता है कि इसकी सूचना मिलने के बाद हसन बाजार थाने की पुलिस बालू तस्करों को पकड़ने के लिए एक वाहन से बैसाडीह पहुंची. लेकिन, पुलिस जीप को देख बालू तस्करों ने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. चर्चा है कि पथराव के कारण पुलिस टीम को पीछे हटना पड़ा. इसके बाद पुलिस की बैकअप टीम वहां पहुंची, तब दुबारा पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन, तब तक बालू तस्कर अपने-अपने वाहनों के साथ वहां से भाग चुके थे. भागने के क्रम में एक बालू लदे ट्रैक्टर के पलटने की भी खबर है. हालांकि इस बाबत पूछे जाने पर हसन बाजार थानाध्यक्ष ने ऐसी किसी घटना से साफ इंकार किया है. थानाध्यक्ष के अनुसार गुरुवार को उनके क्षेत्र में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

