32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपत्ति विवाद में छोटे भाई को मारी गोली, मौत

आरोपित बड़ा भाई गिरफ्तार लाइसेंसी बंदूक जब्त

चरपोखरी/गड़हनी.

चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी वार्ड नंबर सात, नइम टोला में मंगलवार की अहले सुबह बड़े भाई ने छोटे की जमीन जायदाद बंटवारे को लेकर अपनी लाइसेंसी दो नाली बंदूक से गोली मारकर जान ले ली. घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी मच गयी. मृतक गड़हनी थाना क्षेत्र के बड़ौरा निवासी मो लियाकत अली (63) बताये जाते हैं. ये झारखंड में नहर विभाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत थे. कुछ ही वर्ष पहले सेवानिवृत्त हुए थे. रिटायर्ड होने के बाद ये पटना में अपना मकान बना कर अपने परिवार के साथ रहते थे. इधर घटना की जानकारी मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी कन्हैया कुमार एवं चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया तथा आरोपित मृतक के बड़े भाई अजीज अली को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित भी सेवानिवृत्त शिक्षक रह चुका है. यह गड़हनी उर्दू विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद से रिटायर था. घटना में प्रयुक्त बंदूक को पुलिस ने जब्त कर ली है. घटनास्थल से पुलिस ने खोखा व कारतूस भी बरामद किया है. बताया जाता है कि मो लियाकत अली और उनके बड़े भाई अजीज अली दोनों अपने बहन के घर गड़हनी वार्ड नंबर सात निवासी शोएब अली के घर भांजे के बहूभोज समारोह में शामिल होने गये हुए थे, जहां जमीन जायदाद के हिस्से को लेकर दोनों के बीच बहस हो गयी. बहस इतनी बढ़ गयी कि बड़े भाई ने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाल कर छोटे भाई को गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतक को पंजरी सहित अन्य जगहों पर गोली लगने के निशान पाये गये हैं. इस घटना को लेकर जहां एक तरफ बहूभोज पार्टी में अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं, दूसरी ओर रोना- धोना भी शुरू हो गया. बाद में इसकी सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने सूचना पाकर तत्काल घटनास्थल पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस संबंध में चरपोखरी थानाध्यक्ष ने बताया कि संपत्ति बंटवारे को लेकर घटना घटित हुई है. हालांकि मामले की हर पहलू पर जांच की जा रही है.

मृतक का बेटा कनाडा में करता है जाॅब : ग्रामीणों ने बताया कि मृतक तीन भाई हैं, जिसमें मृतक सबसे छोटा भाई हैं. तीनों भाईयों में जमीन के बंटवारे को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. उस विवाद की वजह से ही यह घटना घटित हुई है. मृतक अपने परिवार के साथ पटना के फुलवारीशरीफ में मकान बनाकर रहता था. इनका एक बेटा है, जो इंजीनियरिंग कर कनाडा में जॉब करता है और दो लड़कियां हैं, जिनकी शादी पहले ही हो चुकी है. पत्नी नुरेशा खातून का रो- रोकर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें