14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ara : आरा जंक्शन पर बढ़ायी गयी सुरक्षा-व्यवस्था

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद आरा रेलवे जंक्शन समेत आसपास के स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. पूरे स्टेशन परिसर में आरपीएफ, जीआरपी को तैनात कर दिय गया है.

आरा. नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद आरा रेलवे जंक्शन समेत आसपास के स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. पूरे स्टेशन परिसर में आरपीएफ, जीआरपी को तैनात कर दिय गया है. टिकट निरीक्षक समेत कॉमर्शियल विभाग के कर्मचारियों को भी सुरक्षा में में लगाया गया है. प्लेटफाॅर्म पर अत्यधिक भीड़ नहीं पहुंचे इसके लिए रेलवे विभाग ने रेलवे परिसर में पंडाल बनाया है और यात्रियों को उसी पंडाल में बैठाया जा रहा है. भीड़ पर काबू करने के लिए लाइन लगाकर यात्रियों को प्लेटफाॅर्म पर भेजा जा रहा है. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ मिलकर स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की गयी है. आरपीएफ प्रभारी सुमन कुमारी ने बताया कि दिल्ली की घटना के बाद सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. एक अधिकारी ने बताया कि जवानों को हर जगह लगाया गया है. गश्त भी तेज कर दी गयी है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सीसीटीवी से भी निगरानी बढ़ा दी गयी है. नियंत्रण कक्ष से वास्तविक समय के फुटेज की निगरानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि यात्रियों को मार्गदर्शन देने और घबराहट की स्थिति से बचने के लिए घोषणा की जा रही है.

पूरे स्टेशन परिसर में सुरक्षा बलों की तैनाती

रविवार की शाम दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत चौधरी ने आरा जंक्शन का निरीक्षण किया था. उन्होंने स्थानीय रेलवे प्रशासन को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था करने का निर्देश दिया था. उनके निर्देश के आलोक में सोमवार को प्लेटफॉर्म और फुटओवर ब्रिज के साथ पूरे स्टेशन परिसर में सुरक्षा बलों की कंपनी तैनात की गयी है. दानापुर रेल मंडल के निर्देश के बाद सोमवार की सुबह से प्लेटफाॅर्म से लेकर फुटओवर ब्रिज पर टिकट निरीक्षक को लगाया गया, जहां टिकट निरीक्षक कौन है भीड़ को देख यात्रियों से पूछताछ और टिकट देखने का कार्य कर रहे थे, साथी प्लेटफॉर्म अत्यधिक भीड़ होने पर यात्रियों को रेलवे परिसर में बने पंडाल में बैठाने का कार्य कर रहे थे, ताकि प्लेटफाॅर्म पर अत्यधिक भीड़ नहीं हो सके और यात्री आराम से अपनी-अपनी ट्रेन को पकड़ सके.

एसडीओ व एएसपी ने लिया आरा जंक्शन का जायजा

महाकुंभ के मद्देनजर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर आरा सदर के अनुमंडल पदाधिकारी एवं सहायक पुलिस अधीक्षक ने आरा जंक्शन का दौरा कर भीड़ की स्थिति का जायजा लिया. यात्रियों के सुगम आवागमन और भीड़ नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये. सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद रखने, यातायात प्रबंधन को सुचारु बनाने और यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है तथा उन्हें सतर्क और तत्पर रहने के निर्देश दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel