कोईलवर. कोईलवर नगर पंचायत की लाइफलाइन कही जाने वाली कोईलवर चौक-हनुमतधाम-बाजार मुहल्ला-आजाद कला मंदिर-मानसिक आरोग्यशाला मुख्य सड़क के दिन बहुरने वाले हैं. सबकुछ सही रहा तो आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नगरवासी नयी सड़क का लाभ उठा सकते हैं. ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत इसका पुनर्निर्माण कराया जायेगा. 22 किमी लंबी इस सड़क को बनाने में लगभग दो करोड़ रुपये खर्च होंगे. सड़क के पुनर्निर्माण उन्नयन, नवीनीकरण, संचालन एवं प्रबंधन सात वर्ष की अवधि तक होगी. इस सड़क के निर्माण के लिए प्रशासनिक अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है, साथ ही इसके निर्माण की राशि भी ग्रामीण कार्य विभाग से डूडा के पास आ गयी है. योजना को टेक्निकल सैंक्शन के लिए भेजा गया है, जहां से प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही आनेवाले दिनों में यह टेंडर में चला जायेगा.
10 हजार की आबादी को होगा फायदा
नगर पंचायत के कोईलवर चौक से हनुमतधाम, बाजार मुहल्ला, आजाद कला मंदिर होते हुए वार्ड दो के डक फार्म तक की यह सड़क दो दशक से भी पहले बनी थी. तब से अब तक यह सड़क काफी जर्जर हो चुकी है. स्थिति यह है कि यह सड़क अब पूरी तरह उखड़ चुकी है और उबड़-खाबड़ हो चुकी है. हालात यह है कि गाड़ी-मोटर की कौन कहे बाइक और पैदल चलने वाले लोग भी इस सड़क पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं. नतीजतन लोग इस सड़क पर चलने से कतराते हैं. सबसे विकराल स्थिति बरसात के दिनों में उत्पन्न हो जाती है जब यह सड़क कीचड़ और पानी से भर जाती है, तो वैसी स्थिति में पैदल चलना भी दूभर हो जाता है. सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों या महिलाओं को आपात स्थिति में अस्पताल ले जाने के दौरान होती है. कई बार घर से अस्पताल लाने में ही मरीज की स्थिति और बिगड़ जाती है. लोग मजबूरन इस सड़क को छोड़ मानसिक अस्पताल के रास्ते दो के बदले पांच किमी की दूरी तय कर कोईलवर चौक और अस्पताल प्रखंड कार्यालय और थाना जाते हैं. अब जब इस सड़क के बनने की सुगबुगाहट तेज हुई है तो लोगों में एक उम्मीद जगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

