10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जगदीशपुर नगर पंचायत में 97 करोड 25 लाख रुपये का बजट पारित, छह करोड़ 25 लाख का लाभ

नगर पंचायत जगदीशपुर में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 97 करोड़ करोड़ 25 लाख रुपए का बजट शनिवार को बोर्ड की बैठक में मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव की अध्यक्षता में सर्व सम्मति से पारित किया गया.

जगदीशपुर. नगर पंचायत जगदीशपुर में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 97 करोड़ करोड़ 25 लाख रुपए का बजट शनिवार को बोर्ड की बैठक में मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव की अध्यक्षता में सर्व सम्मति से पारित किया गया. इसमें अनुमानित आय 01 अरब 03 करोड की संभावना है. बजट में मुख्य रूप से नये वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कर्मचारियों के वेतन पेंशन में 05 करोड़ 51 लाख रुपये का उपबंध किया गया है. चालू वित्तीय वर्ष के लिए संपत्ति कर की वसूली का लक्ष्य 70 लाख रुपया रखा गया है. निबंधन विभाग के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के जमीन एवं मकानों के हस्तांतरण पर 2% अतिरिक्त स्टांप /मुद्रांक शुल्क के रूप में वसूल करती है, जिसके अंतर्गत 02 करोड़ 50 लाख रुपया आने का अनुमान है. सड़क के किनारे लगने वाले विभिन्न दुकानों, वाहनों के सैरात से किराये इत्यादि के रूप में वित्तीय वर्ष 2025-26 में नगरपालिका के सम्पत्ति से किराया मद में करीब 01 करोड़ 50 लाख रुपये आने की संभावना है. केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार से प्राप्त होने वाली पूंजी एवं राजस्व अनुदान के रूप में एनयूएलएम अनुदान,माननीय पार्षद हेतु अनुदान, 15 वीं वित्त, पीएम स्व निधि योजना ,सब के लिए आवास योजना, मुख्यमंत्री नाली गली एवं पेयजल,षष्टम वित्त आयोग अनुदान, जल-जीवन-हरियाली योजना अनुदान, नागरिक सुविधा मद, वृद्धों हेतु आश्रय स्थल, शवदाह गृह सहित मोक्षधाम, शवदाह गृह सहित मोक्षधाम, स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज सिस्टम, नगर पालिका ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन-संयंत्रों एवं मशीनरी क्रय अनुदान इत्यादि से करीब 90 करोड़ 03 लाख रुपये प्राप्ति का अनुमान है.

परिचालन एवं संरक्षण मद के अंतर्गत कचरा सफाई, बिजली और ईंधन, स्टोर की खपत, भाड़ा, मरम्मत एवं रखरखाव इंफ्रास्ट्रक्चर एसेट्स, नागरिक सुविधाएं, इमारतें, वाहन, अतिक्रमण व्यय, अन्य रखरखाव के व्यय, के लिए करीब 09 करोड़ 25 लाख रुपये का उपबंध किया गया है. कार्यक्रम संबंधित व्ययमद के अंतर्गत संक्रामक रोगों के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए फोगिंग छिडकाव, स्वच्छ शहर के लिए विशेष अभियान छठ दीपावली आदि पर सफाई, पियाओ मद, अलाब जलावन, एनयूएलएम अनुदान व्यय, एचएफए योजना, एसबीएम 2.0, कबीर अन्ठेष्टि केपी मेला, पीएम स्व निधि योजना, स्वच्छता सर्वेक्षण पर व्यय इत्यादि में करीब 23 करोड़ 13 लाख रुपये खर्च का प्रावधान किया गया है.

पूंजीगत व्यय के अंतर्गत नगर पालिका के नए लैंड फिल साइट जमीन हेतु क्रय, मार्केट काम्प्लेक्स, सामुदायिक भवन, शवदाह गृह सहित मोक्षधाम, शहरी गरीबों के लिए बहुमंजिला आवासन, स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज सिस्टम, कम्पोस्ट प्लांट, पुस्ताकलय, रेन बसेरा, ओल्डऐज होम, पार्क, वेंडर जोन, सामुदायिक शौचालय, सड़क और पुल, ड्रेनेज, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था,नगर पालिका ठोस एवं तरल अवशिष्ठ प्रबंधन-संयंत्रों एवं मशीनरी -सफाई उपकरण, वाहन, कार्यालय एवं अन्य उपकरण, फर्नीचर, फिक्स्चर, फिटिंग और विद्युत उपकरण, निपटान के तहत संपत्ति इत्यादि मद में खर्च के लिए करीब 56 करोड़ 85 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. साथ ही बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के धारा 82 अंतर्गत संसाधनों का 25% शहरी गरीबों के लिए आधारभूत सेवाओं हेतु कर्णांकित करने का प्रावधान है जिसमे उपलब्ध राशि का 29. 01% अर्थात 18 करोड़ 93 लाख लगभग रुपया उपबंध किया गया है. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी श्री अनिरूध कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी श्री अभिषेक आनंद, कनीय अभियंता रौशन कुमार, नाजीर गौतम कुमार, रवि कुमार गुप्ता, मुनिसिपल फाइनेंस एक्सपर्ट नीतीश कुमार एवं कृष्णा कुमार, उप मुख्य पार्षद धनुपरा देवी, वार्ड पार्षद नरगिस खातून, बजरंगी सिंह, उमा देवी, अन्नपूर्णा देवी, शोभा देवी, रंजीत कुमार, सुनीता देवी, गोविन्द कुमार, डौली देवी, अनीता देवी, गंगाजली देवी, अजीता देवी, सुनील कुमार, रूस्तम अली, अनवारुल हक, सुमित्रा देवी, कशीश सोनी, जरीना खातून सहित अन्य लोग उपस्थित थे. वही वार्ड 17 की वार्ड पार्षद कशिश कुमारी सोनी ने बजट को नगर वासियों के पक्ष में बताया और कहा कि मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव के कार्यकाल में जगदीशपुर विकास के पद पर अग्रसर है. जगदीशपुर की संपूर्ण विकास की जा रही है. आज की बजट जगदीशपुर नगर की सूरत बदलने वाली बजट है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel