जगदीशपुर. नगर पंचायत जगदीशपुर में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 97 करोड़ करोड़ 25 लाख रुपए का बजट शनिवार को बोर्ड की बैठक में मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव की अध्यक्षता में सर्व सम्मति से पारित किया गया. इसमें अनुमानित आय 01 अरब 03 करोड की संभावना है. बजट में मुख्य रूप से नये वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कर्मचारियों के वेतन पेंशन में 05 करोड़ 51 लाख रुपये का उपबंध किया गया है. चालू वित्तीय वर्ष के लिए संपत्ति कर की वसूली का लक्ष्य 70 लाख रुपया रखा गया है. निबंधन विभाग के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के जमीन एवं मकानों के हस्तांतरण पर 2% अतिरिक्त स्टांप /मुद्रांक शुल्क के रूप में वसूल करती है, जिसके अंतर्गत 02 करोड़ 50 लाख रुपया आने का अनुमान है. सड़क के किनारे लगने वाले विभिन्न दुकानों, वाहनों के सैरात से किराये इत्यादि के रूप में वित्तीय वर्ष 2025-26 में नगरपालिका के सम्पत्ति से किराया मद में करीब 01 करोड़ 50 लाख रुपये आने की संभावना है. केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार से प्राप्त होने वाली पूंजी एवं राजस्व अनुदान के रूप में एनयूएलएम अनुदान,माननीय पार्षद हेतु अनुदान, 15 वीं वित्त, पीएम स्व निधि योजना ,सब के लिए आवास योजना, मुख्यमंत्री नाली गली एवं पेयजल,षष्टम वित्त आयोग अनुदान, जल-जीवन-हरियाली योजना अनुदान, नागरिक सुविधा मद, वृद्धों हेतु आश्रय स्थल, शवदाह गृह सहित मोक्षधाम, शवदाह गृह सहित मोक्षधाम, स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज सिस्टम, नगर पालिका ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन-संयंत्रों एवं मशीनरी क्रय अनुदान इत्यादि से करीब 90 करोड़ 03 लाख रुपये प्राप्ति का अनुमान है.
परिचालन एवं संरक्षण मद के अंतर्गत कचरा सफाई, बिजली और ईंधन, स्टोर की खपत, भाड़ा, मरम्मत एवं रखरखाव इंफ्रास्ट्रक्चर एसेट्स, नागरिक सुविधाएं, इमारतें, वाहन, अतिक्रमण व्यय, अन्य रखरखाव के व्यय, के लिए करीब 09 करोड़ 25 लाख रुपये का उपबंध किया गया है. कार्यक्रम संबंधित व्ययमद के अंतर्गत संक्रामक रोगों के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए फोगिंग छिडकाव, स्वच्छ शहर के लिए विशेष अभियान छठ दीपावली आदि पर सफाई, पियाओ मद, अलाब जलावन, एनयूएलएम अनुदान व्यय, एचएफए योजना, एसबीएम 2.0, कबीर अन्ठेष्टि केपी मेला, पीएम स्व निधि योजना, स्वच्छता सर्वेक्षण पर व्यय इत्यादि में करीब 23 करोड़ 13 लाख रुपये खर्च का प्रावधान किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

