8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर नाली निर्माण अधुरा रहने से जलजमाव

जानेवाली जर्जर सड़क पर दो माह पूर्व हुआ है पीसीसी सड़क का निर्माण

बिहिया.

बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे स्थित बिहिया नगर के धरहरा गांव के समीप सड़क की दोनों तरफ बन रहे नाली का निर्माण कार्य अधूरा रहने के कारण स्टेट हाइवे पर पुनः जलजमाव शुरू हो गया है, जिससे दुर्घटना की आशंका प्रबल हो गयी है. नाली का निर्माण विगत लगभग तीन माह से भी अधिक समय से चल रहा है, परंतु मंथर गति से चल रहे निर्माण कार्य के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

गंदे पानी का सड़क पर जलजमाव नगर पंचायत बिहिया के बह रहे पानी के कारण हो रहा है, जिससे आसपास के रहनेवाले लोगों के अलावा रास्ते से गुजरने वाले लोगों के लिए भी मुसीबत का सबब बन गया है. मालूम हो कि विगत लगभग छह माह पूर्व स्टेट हाइवे पर लग रहे जलजमाव को लेकर काफी धरना व प्रदर्शन के बाद कोई भी कार्रवाई नहीं होने को लेकर जदयू नेता लाल बहादुर महतो द्वारा उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गयी थी, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा जलजमाव वाले जर्जर सड़क को पीसीसी करने और स्टेट हाइवे के दोनों तरफ नाला निर्माण करने का निर्देश दिया गया.

जिला प्रशासन के आदेश पर अगस्त माह में 49 लाख 63 हजार 85 रुपये की लागत से जर्जर सड़क को तोड़कर ढलाई सड़क बनाने और नाली बनाने का कार्य प्रारंभ हुआ जो कि सुस्त गति से चलता रहा. इस बीच 6 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहिया में प्रगति यात्रा में आने को लेकर सड़क को आनन-फानन में दो दिन में बना दिया गया परंतु नाली का निर्माण कछुआ चाल से चलता रहा जो कि अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है. हालांकि गत् 15 दिन पूर्व बिहिया पहुंचे डीएम भोजपुर द्वारा अविलंब नाली निर्माण का निर्देश दिया गया था फिर भी कार्य में तेजी नहीं हो पायी है जिसका खामियाजा वाहन चालकों व स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel