आरा.
तनिष्क शोरूम से दस करोड़ की लूट मामले में पूछताछ के लिए पुलिस को कुख्यात शेरू सिंह और चंदन कुमार उर्फ प्रिंस का रिमांड मिल गया है. कोर्ट की ओर से पुलिस को दो दिनों तक दोनों से पूछताछ की अनुमति दिए जाने की बात कही जा रही है. हालांकि शुक्रवार की देर शाम तक पुलिस द्वारा दोनों को रिमांड पर नहीं लिया गया था. ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस दोनों को शनिवार को रिमांड पर लेगी. बता दें कि अनुसंधान के दौरान दोनों का नाम लूट कांड में आया था. पुलिस के अनुसार पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल से दोनों द्वारा लूट की साजिश रची गई थी. लूट कांड का पूरा ब्लू प्रिंट इन दोनों ने ही तैयार की थी. उस आधार पर पुलिस द्वारा दोनों को केस में रिमांड करने के साथ ही पूछताछ करने की कवायद तेज की गयी थी. पुलिस के अनुरोध पर कोर्ट द्वारा 26 मार्च को दोनों के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया था. उस आधार पर दोनों को गुरुवार को पुरुलिया जेल से आरा कोर्ट लाया गया था. उसके तुरंत बाद नगर थाने की पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए दोनों को रिमांड पर लेने की अर्जी सीजेएम कोर्ट में दी गई. उस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट की ओर से शुक्रवार को पुलिस को दोनों की दो दिनों की रिमांड दी गई है. बता दें कि 10 मार्च को शहर के सबसे व्यस्त नगर थाना क्षेत्र के शीशमहल चौक के समीप स्थित तनिष्क शोरूम में धावा बोलकर अपराधियों ने करीब दस करोड़ के आभूषण लूट लिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है