आरा/ बिहिया.
बिहिया थाना पुलिस ने अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया ओवरब्रिज से रविवार की रात की. तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक कट्टा, तीन कारतूस एवं एक बाइक बरामद की है.गिरफ्तार अपराधियों में बिहिया थाना क्षेत्र के फुलई गांव निवासी गौरी शंकर सिंह का पुत्र मुन्ना कुमार, सुरेंद्र सिंह का पुत्र बबलू कुमार एवं संजय सिंह का पुत्र बिट्टू कुमार शामिल हैं. इसकी जानकारी एसपी राज ने दी. उन्होंने बताया कि बिहिया थाना पुलिस द्वारा बिहिया ओवरब्रिज पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. बिहिया थाना में गिरफ्तार के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

