आरा.
तनिष्क शोरूम लूटकांड में पुलिस द्वारा एक लाइनर को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार की रात उसे कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है. एक अन्य संदिग्धों को भी उठाये जाने की चर्चा है. उनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस सिन्हा और कृष्णगढ़ थाने की पुलिस के साथ लगातार छापेमारी कर रही है. हालांकि पुलिस की ओर से इस की पुष्टि नहीं की गयी है. इस मामले में अब तक पुलिस द्वारा तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. लूट कांड में इस्तेमाल एक कार भी जब्त की गयी है. सारण के रहने वाले दो अपराधियों को लूट के कुछ घंटे बाद ही मुठभेड़ के बाद बड़हरा इलाके से गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से लूटे गए दो झोला आभूषण भी बरामद किया गया था. हालांकि लूट की घटना में शामिल चार अन्य अपराधियों के अलावा मुख्य मास्टरमाइंड की की तलाश है. बता दें कि 10 मार्च (सोमवार) की सुबह आरा के सबसे व्यस्त शीशमहल चौक के पास तनिष्क शोरूम में धावा बोला अपराधियों द्वारा करीब दस करोड़ के गहनों की लूट और गार्ड की राइफल छीन ली गयी थी. हालांकि कुछ घंटों के अंदर ही पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद सारण के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. गोली लगने से जख्मी अपराधियों के पास से लूटे गए दो झोला गहनों की बरामदगी भी की गयी थी. अपराधियों की निशानदेही पर गार्ड से छीनी गयी राइफल भी बरामद कर ली गयी थी. वहीं, गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में पश्चिम बंगाल के जेल में बंद वैशाली के चंदन कुमार उर्फ प्रिंस के इशारे पर लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की गयी थी. उसके बाद से ही पुलिस वैशाली और सारण सहित उत्तरी बिहार के आपराधिक गिरोह पर नजर लगायी हुई है. इधर, इस मामले में पुलिस की नजर पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जेलों में बंद चंदन कुमार उर्फ प्रिंस के अलावा नालंदा जिले के सुबोध सिंह और सारण के निरंतक सिंह उर्फ सुशील उर्फ सूरज पर भी टिकी है. उसे लेकर पुलिस की टीम तीनों से पूछताछ करने पश्चिम बंगाल भी गयी थी. सनद रहे है कि निरंतक सिंह का नाम पूर्व में एक्सिस बैंक लूट कांड में आ चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है