गड़हनी.
स्थानीय नगर पंचायत गड़हनी में आने वाले 2026 में गड़हनी नगर पंचायत में स्थिति इकलौते स्टेडियम का जीर्णोद्धार व गड़हनी पुरानी बाजार के सामने बनास नदी पर छठ घाट का निर्माण होगा. गड़हनी नगर पंचायत में स्टेडियम की स्थिति सही नहीं होने से स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा नहीं निखर पाती है. कई होनहार खिलाड़ियों का भविष्य स्टेडियम सही नहीं होने से बर्बाद हो गया. 10 साल पहले स्टेडियम जीर्णोद्धार करने के लिये सांसद निधि से पैसा आया था, लेकिन ठेकेदार के द्वारा पैसे को लूट लिया गया. जिसके कारण न सही से फील्ड का मरम्मत हुआ न बैठने का सीढ़ी बनाया गया और फील्ड में सिर्फ आंकड़ है, जिससे खिलाड़ी खेल नहीं पाते हैं. वहीं, गड़हनी नगर पंचायत में छठ घाट नहीं होने से स्थानीय लोगों को छठ व्रत करने में काफी कठिनाई होती है, लेकिन अब घाट बन जाने से छठ करने वाले भक्तों को 2026 में काफी सहूलियत होगी. गड़हनी वासियों का पुरानी मांग भी 2026 में पूरा हो जायेगी. मुख्य पार्षद कुबू निशा ने बताया कि स्टेडियम की योजना ले ली गयी है जल्द से कम लगेगा और 2026 अंत तक स्टेडियम बनकर तैयार हो जायेगा. वहीं छठ घाट के बारे में कही की घाट निर्माण भी जल्द काम लगेगा. घाट बहुत लंबा है और घाट पर महिलाओं को नहाने को लेकर बाथरूम, छठ के कपड़ा बदलने ले लिए चेजिंग रूम भी बनाना है, जिससे किसी भक्तों को छठ के दिन कोई कठिनाई ना हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

