बिहिया.
बिहिया पुलिस ने रविवार की शाम शराब के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाते हुए बिहिया नगर के अलग-अलग जगहों से देसी व अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सुंदरेश्वर कुमार दास ने बताया कि बिहिया नगर स्थित नवोदय चौक के समीप छापेमारी कर लगभग साढ़े छह लीटर अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.पकड़े गये धंधेबाज का नाम रितेश कुमार है, जो कि बिहिया नगर के नवोदय चौक निवासी मुन्ना चौरसिया का पुत्र है. वहीं, पुलिस ने नगर के धुस मुहल्ले में छापेमारी करते हुए 24 लीटर देसी शराब जब्त की है. हालांकि पुलिस की भनक पाकर धंधेबाज मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि देसी शराब बरामदगी मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

