13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवारा कुत्तों के लिए नगर पंचायत बिहिया में बने चार आश्रय स्थल

बिहिया नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में चार झोंपड़ीनुमा आश्रय स्थल बनाये जा चुके हैं

बिहिया

. आवारा कुत्तों के रहने के लिए आश्रय स्थल का निर्माण करना और उनकी देखभाल का भी इंतजाम करना यह सुनने में कुछ अटपटा-सा लग सकता है, परंतु नगर पंचायत कार्यालय बिहिया ऐसी ही व्यवस्थाओं को बनाने में इन दिनों जुटा हुआ नजर आ रहा है.

नपं कार्यालय द्वारा कुत्तों के लिए बिहिया नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में चार झोंपड़ीनुमा आश्रय स्थल बनाये जा चुके हैं, जबकि 10 अन्य आश्रय स्थल बनाये जाने की प्रक्रिया में जुटा हुआ है. इन आश्रय स्थलों में प्रतिदिन कुत्तों की देखभाल व साफ-सफाई को लेकर कर्मियों को निदेशित भी किया जा चुका है, जो कि लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. नगर में बन चुके आश्रय स्थलों में नपं कार्यालय के समीप, पाइप लाइन तथा वार्ड नंबर 5 व 7 के आश्रय स्थल शामिल हैं. जबकि नगर के अन्य 10 वार्डों में बनाया जाना शेष है. नपं कार्यालय द्वारा इस कार्य हेतु पर्यवेक्षकों को लगाया गया है तथा इन पर्यवेक्षकों को यह भी निदेश है कि इन आश्रय स्थलों के आसपास के निवासियों को प्रेरित करना है कि वे अपने घर का जो भी बचा-खुचा खाना है वे इन आश्रय स्थल में कुत्तों के लिए रख दें, ताकि वे भोजन कर सकें. हालांकि यह अलग बात है कि इन बन चुके आश्रय स्थल में कोई भी कुत्ता टिक नहीं रहा है, जिससे ये खाली ही रह रहे हैं. नपं कार्यालय के अनुसार आवारा कुत्तों के लिए आश्रय स्थल नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर बनाया जा रहा है. क्या कहते हैं पदाधिकारीनगर पंचायत बिहिया के स्वच्छता पदाधिकारी अभिषेक राज ने बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा आवारा कुत्तों के लिए आश्रय स्थल बनाने के लिए निदेशित किया गया है, जिसको लेकर बिहिया नगर के प्रत्येक वार्ड में एक-एक आश्रय स्थल बनाया जाना है. फिलहाल नगर के चार वार्डों में यह बन चुका है, शेष अन्य जगहों पर बनाया जाना प्रक्रिया में है. इन आश्रय स्थलों की साफ-सफाई व देखभाल के लिए नपं कार्यालय के पर्यवेक्षक को आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel