आरा.
जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में दो लाख के इनामी बूटन चौधरी के घर से पुलिस की टीम ने एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद किया है. मौके से बूटन चौधरी के बड़े भाई मुखिया पति उपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, बूटन चौधरी फरार है. उपेंद्र चौधरी की पत्नी उर्मिला देवी बेलाउर पंचायत की मुखिया हैं. रविवार की देर रात एसटीएफ और उदवंतनगर थाने की पुलिस ने छापेमारी की. इस मामले में बूटन चौधरी और उपेंद्र चौधरी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बूटन चौधरी व उसके भाई उपेंद्र चौधरी का आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों पर पांच-छह केस हैं. बूटन बेलाउर पंचायत के बीडीसी सदस्य की हत्या में तीन माह पहले जेल से बाहर आया था. एसपी राज ने बताया कि एके 47 राइफल, हैंड ग्रेनेड बरामद किये गये हैं. साथ ही बूटन के भाई उपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. रविवार की रात बेलाउर गांव निवासी इनामी बूटन चौधरी के घर से एके 47 राइफल और बम होने की सूचना मिली. उस आधार पर एसटीएफ और उदवंतनगर थाने की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान उसके घर से एक एके 47 राइफल, एके 47 की 43 गोली लोड दो मैगजीन, दो हैंड ग्रेनेड और इंसास राइफल के दो मैगजीन बरामद किे गये. कुछ नकद के बरामद होने की भी सूचना है. एसपी ने बताया कि राइफल के नंबर के आधार पर अन्य एजेंसियों के माध्यम से एके 47 राइफल की जांच की जा रही है. बूटन चौधरी के गैंग और सभी कनेक्शन को भी खंगाला जा रहा है. छापेमारी में उदवंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव सहित थाने के अन्य अधिकारी और जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

