अगिआंव.
सांसद सुदामा प्रसाद ने ग्रामीण कार्य विभाग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से अगिआंव-बागा मुख्य मार्ग सड़क का स्थानीय विधायक शिवप्रकाश रंजन के साथ शिलान्यास किया. इस दौरान सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि यह सड़क यहां की जनता की पुरानी मांग थी, जिसके लिए हमलोगों ने अथक प्रयास किया और काम शुरू हो गया. वहीं स्थानीय विधायक शिवप्रकाश रंजन ने कहा कि लोगों की इस सड़क के साथ-साथ और भी बहुत सारी सड़कें, जो खराब हैं जल्द ही उनका भी जीर्णोद्धार होगा. बता दें कि इस सड़क की लंबाई लगभग 11.97 किलोमीटर है, जिसकी लागत खर्च लगभग 13 करोड़ रुपये है. इस सड़क के बन जाने से अजीमाबाद, कमारियां, मेघारिया, खेड़ी, धोबाड़ी, बड़गांव, कुर्मीचक समेत दर्जनों गांवों के लोगों को अगिआंव प्रखंड मुख्यालय व जिला मुख्यालय में जाने में काफी सहूलियत मिलेगी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि भोला यादव, विधायक प्रतिनिधि जयकुमार यादव, सुनील पासवान, आरवाइए नेता अखिलेश कुमार गुप्ता नंद जी, निजी सहायक चंदन जी, राजेश कुमार समेत दर्जनों क्षेत्र के लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

