बिहिया. दानापुर रेलमंडल के अलग-अलग जगहों पर गुरुवार की दोपहर में आयी तेज आंधी व पानी के कारण रेलवे का पावर ब्रेक हो गया, जिससे लगभग डेढ़ घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 2:30 बजे डाउन ट्रैक पर बक्सर जिला के टुड़ीगंज स्टेशन के समीप व भोजपुर जिला के कुल्हड़िया स्टेशन पर रेलवे के पावर सप्लाई तार पर पेड़ की टहनी गिर जाने के कारण पावर ब्रेक हो गया, जिससे ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. बाद में रेलकर्मियों द्वारा अथक परिश्रम कर पावर सप्लाई तार को ठीक किया गया तब जाकर रेल परिचालन सामान्य हो पाया. इस दौरान अप में ब्रह्मपुत्र मेल आरा में, बिहिया व टुड़ीगंज में पैसेन्जर ट्रेनें खड़ी रही जिससे रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है