26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 406.56 करोड़ की 307 योजनाओं की देंगे सौगातें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान रविवार को भोजपुर पहुंचेंगे. इस दौरान उनके द्वारा करोड़ों रुपये की राशि की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया जायेगा.

आरा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान रविवार को भोजपुर पहुंचेंगे. इस दौरान उनके द्वारा करोड़ों रुपये की राशि की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया जायेगा. इसे लेकर जिलावाासियो में उत्साह का माहौल है. जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं. वहीं यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया है.बनाये गये हैं हेलीपैड : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तीन जगहों पर हेलीपैड बनाया गया है. ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इसके लिए आरा में वीर कुंवर सिंह स्टेडियम एवं ककिला में दो हेलीपैड का निर्माण किया गया है. इन जगहों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ककीला से मुख्यमंत्री सड़क मार्ग के द्वारा हरिगांव पहुंचेंगे एवं योजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन करेंगे.

व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने झोक दी है पूरी ताकत :

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.विगत 15 दिनों से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर रहे हैं एवं इसकी समुचित व्यवस्था कर रहे हैं. इसके लिए बिजली विभाग, यातायात विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, नगर परिषद, लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के भी अधिकारी दिन रात कार्यक्रम की सफलता को लेकर कार्य कर रहे हैं.

सुरक्षा को लेकर की जा रही है विशेष चौकसी : मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष चौकसी की जा रही है. इसके लिए दंडाधिकारियों के साथ पुलिस वालों की नियुक्ति की गयह है, जो लगातार कार्यक्रम स्थलों एवं रास्ते में भी अपने कर्तव्य को का निर्वहन करेंगे. सुरक्षा की व्यवस्था ऐसी की गयी है कि कोई भी या सामाजिक तत्व इस भेद नहीं पाये.

कार्यक्रम स्थलों पर लगाये गये हैं शिलान्यास व उद्घाटन के शिलापट्ट :

कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री द्वारा जिन योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जाएगा ,उसका शिलापट्ट लगा दिया गया है. इससे जिलावासी जान पाएंगे कि किन-किन योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया गया.

ककीला में लोगों को करेंगे संबोधित :

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ककिला में लोगों को संबोधित करेंगे. इसके लिए सभा स्थल का निर्माण किया गया है. बांस बल्ले की सुरक्षा घेरा बनाया गया है,जहां से लोग मुख्यमंत्री के भाषण को सुन सकेंगे. मुख्य कार्यक्रम ककिला में ही आयोजित किया जायेगा. जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थलों का सघन निरीक्षण किया एवं निर्देश के अनुसार व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज पहुंचकर जायजा लेंगे मुख्यमंत्री

जीरो माइल पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परिसर में निर्माणाधीन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि 15 अगस्त तक राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल का उद्घाटन हो जाना चाहिए. इसे लेकर इस परिसर में पूरी तैयारी की गयी है. जिलाधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं एवं अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं.

आरा परिसदन में करेंगे भोजन : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रमों के बाद आरा परिसदन में भोजन करेंगे. इसके लिए पूरी व्यवस्था कर ली गयी है. परिसदन को काफी सजाया गया है.

सुरक्षा अधिकारियों ने लिया जायजा : पटना से पहुंचे विशेष ब्रांच के सुरक्षा अधिकारियों ने आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, जगदीशपुर के ककिला एवं हरिगांव में पहुंचकर अत्यधिक उपकरणों से कार्यक्रम स्थल सहित हेलीपैड की जांच की. वहीं सुरक्षा के मानडंडों पर इनका आकलन किया एवं आवश्यक निर्देश दिया.

हरिगांव में होनेवाले प्रगति यात्रा कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी

जगदीशपुर.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रविवार को जगदीशपुर प्रखंड के ककीला और हरिगांव में होनेवाले प्रगति यात्रा कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रविवार को प्रगति यात्रा कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री करोड़ों के विकास योजनाओं की सौगातें देंगे. इसकी सूची तैयार कर ली गयी है. उक्त सौगातों का गवाह ककीला पॉलिटेक्निक कॉलेज का कैंपस बनेगा. प्रशासन सीएम के आगमन की तैयारी को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर ककीला में ही दो हैलीपेड बनाये गये हैं, जहां मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा और वहां से सीएम ककीला पॉलिटेक्निक पहुंचेंगे. सुरक्षा के लिहाज पॉलिटेक्निक कॉलेज से सड़क तक बैरीकेडिंग तो लगभग दो दर्जन स्टाॅल लगेगा जिसमें विभिन्न विभागों का उपलब्धि प्रेजेंटेशन के रूप में दिखेगा. रविवार को जगदीशपुर प्रखंड के हरिगांव-ककीला पहुंचने के बाद सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत विकास कार्य को देखेंगे और कई योजनाओं को शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सीएम के हेलीकॉप्टर से लैंडिंग, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आगमन, कैंपस में प्रस्तावित कार्यक्रम, ककीला हाइस्कूल में आगमन और यहां से हरिगांव आगमन की सभी तैयारी पूरी है.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की रूपरेखा

पूर्वाह्न 9:50 बजे : आवास से पटना हवाई अड्डा के लिए प्रस्थानपूर्वाह्न 10:00 बजे : पटना हवाई अड्डा आगमन व भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड के ककिला के लिए हेलीपैड के लिए प्रस्थान

पूर्वाह्न 10:30 बजे : ककिला स्थित हेलीपैड पर आगमन व राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का किला के लिए प्रस्थान

पूर्वाह्न 1035 बजे : राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज ककिला आगमन व राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, ककिला, जगदीशपुर के कैंपस डेवलपमेंट, डेडीकेटेड 11 केवी फीडर, स्वास्थ्य उप केंद्र, सीता जीविका दीदी की रसोई कार्य और जिले के विभिन्न योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास व उद्घाटन, सरकार की योजनाओं से संबंधित विभिन्न स्टालों का भ्रमण, लाभुकों को लाभ वितरण के कार्यक्रम में भाग लेना

पूर्वाह्न 10:55 बजे : कार्यक्रम स्थल से उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, ककिला के लिए प्रस्थान

पूर्वाह्न 11:00 बजे : उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, ककिला में आगमन, विद्यालय के नवनिर्मित भवन व खेल मैदान का उद्घाटन, आइसीटी लैब, स्मार्ट क्लास का अवलोकन कार्यक्रम में भाग लेना

पूर्वाह्न 11:10 बजे : कार्यक्रम स्थल से शिवसागर राम गुलाम उच्च विद्यालय, हरिगांव के लिए प्रस्थान

पूर्वाह्न 11:30 बजे : शिवसागर रामगुलाम उच्च विद्यालय हरिगांव आगमन व उच्च विद्यालय के असैनिक कार्य, ओपेन जिम, नवनिर्मित खेल का मैदान, जीविका ग्राम संगठन भवन और तालाब के नवनिर्मित घाट का उद्घाटन व निरीक्षण कार्यक्रम में भाग लेना

पूर्वाह्न 11:50 बजे : हरिगांव से जीरोमाइल आर के लिए प्रस्थान

दोपहर 12:01 बजे : जीरो माइल आरा आगमन व प्रस्तावित आरा रिंग रोड का स्थलीय निरीक्षण, अन्य प्रस्तावित योजनाओं के प्रस्तुतीकरण की अवलोकन कार्यक्रम में भाग लेना

अपराह्न 12:10 बजे : जीरो माइल से जिला अतिथि गृह, आरा के लिए प्रस्थान

दोपहर 12:15 बजे : जिला अतिथि गृह, आरा आगमन

अपराह्न 12:40 बजे : जिला अतिथि गृह, आरा से समाहरणालय सभागार के लिए प्रस्थान

अपराह्न 12:45 बजे : समाहरणालय सभागार आगमन व जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में भाग लेना

अपराह्न 1.45 बजे : समाहरणालय सभागार से वीर कुंवर सिंह स्टेडियम स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान

अपराह्न 1.50 बजे : वीर कुंवर सिंह स्टेडियम स्थित हेलीपैड पर आगमन एवं पटना हवाई अड्डा के लिए प्रस्थान व पटना हवाई अड्डा के लिए प्रस्थान

अपराह्न 2:10 बजे : पटना हवाई अड्डा आगमन, आवास के लिए प्रस्थान

अपराह्न 2:20 बजे : आवास आगमन

मुख्यमंत्री की भोजपुर में प्रगति यात्रा चार घंटे 20 मिनट की रहेगी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान भोजपुर में चार घंटा 20 मिनट रहेंगे. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का शिलान्यास, उद्घाटन और जिलास्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री सीएम आवास से 9.50 में आवास से निकल कर 10 बजे पटना हवाई अड्डा पहुंचेंगे. इसके बाद उनकी भोजपुर में प्रगति यात्रा चार घंटा 20 मिनट की रहेगी. दो बजकर 20 मिनट पर अपने आवास पहुंच जायेंगे.

मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में 25 मिनट रहेंगे :

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ककिला, हरिगांव, जिरो माइल कार्यक्रम के बाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे. जहां वह 25 मिनट रहने के बाद समाहरणालय में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे.

1.50 में मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे :

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीर कुंवर सिंह स्टेडियम रमना मैदान स्थित हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा पटना हवाई अड्डा के लिए प्रस्थान करेंगे.

मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान उद्घाटन व शिलान्यास की जानेवाली योजनाओं की विवरणीयोजनाओं की संख्या राशि

शिलान्यास योग्य योजना 162 240.72 करोड़

उद्घाटन योग्य योजना 145 165. 84 करोड़

कुल योजना 307 406.56 करोड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें