26.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा नेता के आत्महत्या केस में नया मोड़, आरोपित गिरफ्तार

स्थानीय थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव निवासी भाजपा नेता शैलेश सिंह के आत्महत्या केस में नया मोड़ आ गया है. आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बड़हरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव निवासी भाजपा नेता शैलेश सिंह के आत्महत्या केस में नया मोड़ आ गया है. आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. भाजपा नेता का अप्रैल 2024 में आत्महत्या कांड से जुड़ा है. यह मामला एक वर्ष बाद आया है. अब इसमें हत्याकांड का एक नया मोड़ आ गया है. जब कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव निवासी सुरेंद्र सिंह का पुत्र मनोज कुमार सिंह ने 9 अप्रैल 2025 को रात करीब 10:55 बजे फोन कॉल कर गोली मारकर हत्याकांड की जिम्मेदारी ली. फोन कॉल की सूचना पर दिवंगत शैलेश के भाई उद्योगपति सह भाजपा नेता अजय कुमार सिंह ने बड़हरा थाना की पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए मनोज को हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ की है. इस संदर्भ में अजय सिंह ने बड़हरा के थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया है. बताया कि मेरी हत्या करने की साजिश की तैयारी है. मेरे बड़े भाई शैलेश सिंह की हत्या 7 अप्रैल 2024 को सुबह 3 बजे के करीब गोली मार कर किया गया था. भाभी उर्मिला देवी ने बड़हरा थाना में 8 अप्रैल को एफआइआर करायी थी. मेरे बड़े भाई का लाइसेंसी बंदूक उनके शव के पास बरामद हुआ था. और उसी के गोली से हत्या का आशंका पुलिस को हुआ. यह समझ कर केस को आगे नहीं बढ़ाया की आत्महत्या है. जिसके चलते आज तक केस में कोई जांच नहीं किया. 10 अप्रैल 2025 को मेरे भारत प्लस एथनॉल प्राइवेट लिमिटेड बक्सर प्लांट के जनरल मैनेजर अजीत साही ने एक कॉल ऑडियो रिकॉर्डिंग मुझे भेजा. जिसमे मेरे प्लांट के सेफ्टी ऑफिसर नीरज कुमार के मोबाइल नंबर 95079 48754 पर मनोज कुमार सिंह नाम के व्यक्ति का 9911023967 से कॉल 9 अप्रैल 2025 को रात 10.55 बजे आया. मेरे जीएम को मारने की धमकी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel