बिहिया. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शनिवार की देर शाम बिहिया पहुंचे, जहां नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी रही. केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में पुनः एनडीए की लहर चल रही है और इस बार भी एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राकेश ओझा रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे. इसके लिए कार्यकर्ताओं को हर बूथ स्तर पर कड़ी मेहनत करनी होगी. उन्होंने जंगलराज और परिवारवाद पर प्रहार करते हुए कहा कि बिहार ने वह दौर देखा है और उसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एनडीए सरकार में बिहार के नौजवान हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. देश की तरक्की में बिहार का हमेशा से सराहनीय योगदान रहा है. केंद्रीय मंत्री के बिहिया पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैण्ड-बाजे और फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी राकेश ओझा, नेता मुक्तेश्वर ओझा, अरविंद कुमार पांडेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

