7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भोजपुर सहित पूरे बिहार में लॉ एंड आर्डर फेल : आलोक मेहता

दोषियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाए- राहुल तिवारीजिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक को दिया दस सूत्री ज्ञापन

आरा.

अगिआंव प्रखंड अंतर्गत लहरपा गांव में रविवार को हुईं तीन हत्याओं की घटना पर मंगलवार को राजद का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष वीरबल यादव के नेतृत्व में पहुंचा और घटना की जानकारी पीड़ितों से ली. राजद प्रतिनिधिमंडल ने नीतीश-मोदी सरकार पर लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल खड़े किये. लहरपा की घटना ने बिहार और केंद्र सरकार के तथाकथित सुशासन के दावों की पोल खोल दी है.

प्रतिनिधिमंडल के संयोजक एवं बिहार सरकार में पूर्व मंत्री सह विधायक आलोक कुमार मेहता ने कहा कि लहरपा गांव की यह घटना बिहार में जंगलराज का प्रमाण है. नीतीश और मोदी की डबल इंजन सरकार ने सामंती गुंडों को खुली छूट दे रखी है. एनडीए सरकार के संरक्षण में अपराधी बेखौफ होकर गरीबों, दलितों, पिछड़ों को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि यथाशीघ्र इस घटना में एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी हो और मृतकों के परिवार को 20 लाख और घायलों को 10 लाख रुपये का मुआवजा तत्काल दिया जाये. वहीं, पूर्व मंत्री रामानंद राय ने कहा कि यह घटना सामंती वर्चस्व की देन है, जिसे रोकने में जिला प्रशासन पूरी तरह विफल रहा. हमारी पार्टी पीड़ितों के साथ खड़ी है और दोषियों को कठोर सजा दिलाने के लिए संघर्ष करेगी. वहीं पूर्व मंत्री अनिता देवी ने कहा कि लहरपा की घटना ने महिलाओं और बच्चों में भी दहशत पैदा कर दी है. लॉ एंड ऑर्डर पर सरकार को घेरते हुए विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश और मोदी की सरकार में बिहार अपराधियों के लिए स्वर्ग बन गया है. दूसरी ओर शाहपुर विधायक राहुल तिवारी ने कहा कि लहरपा की यह घटना बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की बदहाल स्थिति को उजागर करती है. जिलाध्यक्ष वीरबल यादव ने कहा कि भोजपुर सहित पूरे बिहार में कानून-व्यवस्था फेल है.

जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक से भी की मुलाकातघटनास्थल पर पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद राजद के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में अगिआंव प्रमुख मुकेश सिंह यादव, जिप अध्यक्ष आशा पासवान, अदीब रिजवी, प्रवक्ता आलोक रंजन, शैलेंद्र कुमार, मंटू शर्मा, हाकिम प्रसाद, सुनील यादव, जिप उपाध्यक्ष लालबिहारी सिंह, नंदकिशोर सिंह, विनोद चंद्रवंशी, रजनीश यादव, भीम यादव, सोनू रजक, रवि आनंद, मुन्ना सम्राट, राजीव, अनिल यादव समेत कई शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel