20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुर्शिदाबाद में हो रही घटनाएं ममता बनर्जी की रणनीति : भाजपा

भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

जगदीशपुर

. भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक संगोष्ठी विभिन्न मुद्दों पर शांति कॉम्प्लेक्स सभागार में हुई. अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र साह एवं संचालन आदित्य कुमार ने किया.

संगोष्ठी में बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार एवं अपने ही घर से हो रहे पलायन पर सभी वक्ताओं ने अपने- अपने विचार रखें. भाजपा नेता आदित्य कुमार ने कहा कि बंगाल के मुर्शिदाबाद एवं अन्य जगहों पर हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार एवं पलायन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सोची समझी रणनीति एवं वोट बैंक की राजनीति है. इसलिए बंगाल सरकार को तत्काल बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए. अन्य वक्ताओं ने कहा कि जगदीशपुर में बौली नहर के पास वार्ड नं 15 नहर विभाग की जमीन पर व्यापक रूप से अतिक्रमण हो रहा है. इसको लेकर 6 माह पहले भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधिमंडल नहर विभाग के एसडीओ को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया था, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, ना ही अतिक्रमण हटवाया गया. यह गहन जांच का विषय है. वक्ताओं ने कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर प्रशासन द्वारा नहर विभाग की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को नहीं हटाया गया, तो भारतीय जनता पार्टी जन आंदोलन करेगी. संगोष्ठी में प्रमुख लोगों में नागेंद्र केशरी, अरुण सिंह, मिथिलेश यादव, विनय मिश्रा, विजय चौबे, अर्जुन प्रसाद, संजय केसरी, रंजित कुमार चंचल, रजत सोनी, अशोक चौधरी, कृपा शंकर पांडे, शिवजी प्रसाद, शमशाद अली खां, राज कुमार पटवा, माधव प्रसाद केशरी, कुमार गौतम, अखिलेश सिंह सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel