16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगिआंव बाजार थाना पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त की शराब

ट्रैक्टर में छिपाकर ले जायी जा रही थी शराब की खेप

पीरो.

अगिआंव बाजार थाना की पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है. अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रैक्टर में छिपाकर ले जायी जा रही करीब 12 सौ लीटर से अधिक मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया है. बरामद की गयी अंग्रेजी शराब में रॉयल स्टैग, ब्लेंडर प्राइड, 8पीएम समेत कई अन्य ब्रांड की शराब शामिल है. पुलिस ने शराब की तस्करी करनेवाले बलिया (यूपी) जिला अंतर्गत डोकटी थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी अमर कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है. अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि कोआथ की ओर से अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप आरा की ओर ले जायी जा रही है. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अमेहता नहर पुल के समीप सर्च ऑपरेशन चलाकर कोआथ की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर को रोका. ट्रैक्टर में लदे समान संदेहास्पद प्रतीत होने पर पुलिस उक्त ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेते हुए अगिआंव बाजार थाना परिसर ले आयी. थाना परिसर में ही जब ट्रैक्टर पर लदे समान की तलाशी ली गयी, तो उसमें अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्रांड के एक सौ से अधिक पेटियों में 1207.74 लीटर शराब को बरामद की गयी. शराब की खेप बरामद होने के बाद पुलिस ने इस खेप को लेकर जा रहे शिवपुर (यूपी) निवासी अमर कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया और ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है. प्रियंका गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया गया है और जिस ट्रैक्टर से शराब की खेप ले जायी जा रही थी उसमें जीपीएस भी लगा पाया गया है. इससे प्रतीत होता है कि शराब की तस्करी में एक बड़ा रैकेट शामिल है, जिसकी छानबीन की जा रही है. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की गयी है और उसके खिलाफ अलग-अलग धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें