आरा.
कुंवर सेना ने महाराजा काॅलेज प्रांगण में स्थित बाबू कुंवर सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. माल्यार्पण करनेवालों में कुंवर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, महासचिव योगेंद्र सिंह, चंचल बिहारी मिश्रा, बंटी सिंह, विराट सिंह, राहुल सिंह, तेजबहादुर सिंह, बच्चा बाबू, राजू सिंह, आशुतोष सिंह, प्रिंस सिंह, मनदीप सिंह, आयुष सिंह, श्रवण सिंह, मंगल सिंह, विनोद सिंह, सुभाष सिंह सहित सैकड़ों नौजवानों ने जयघोष के साथ माल्यार्पण के बाद विजय जुलूस निकाला गया, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते महाराजा कॉलेज के जुबली हॉल में आकर सभा में बदल गया. जुलूस का नेतृत्व त्रिभुवन सिंह ने किया. सभा की अध्यक्षता महंत परमानंद गिरी महाराज ने किया. संचालन प्रदीप सिंह ने किया. सभा में चंचल बिहारी मिश्रा, योगेंद्र सिंह, अमित सिंह, सूरज सिंह, आशुतोष सिंह, मुन्ना गुप्ता, मनोज राय, दिलीप राम आदि नौजवानों ने बाबू वीर कुंवर सिंह बहादुरी का बखान किया. सभा में मांग की गयी हुई कि वीर कुंवर सिंह की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

