आरा.
आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गरहथा गांव के समीप शनिवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार शृंगार दुकानदार की मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के वंशीपुर गांव निवासी परमेश्वर साह के 52 वर्षीय पुत्र पंचरतन साह है. वह शाहपुर बाजार पर शृंगार की दुकान चलाते थे. इधर, मृतक के चचेरे भाई नारायण कुमार साह ने बताया कि उन्होंने बक्सर जिले के डुमरांव में जमीन ली थी और उसी जमीन पर मकान बनवा रहे थे. शनिवार को वह बाइक से डुमरांव अपने नवनिर्मित मकान पर गये हुए थे. शनिवार की शाम जब वापस बाइक से घर लौट रहे थे. उसी दौरान गरहथा गांव के समीप अज्ञात वाहन ने उनके बाइक में ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए ब्रह्मपुर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल ले आये. जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन बहन व एक भाई में छोटे थे. उनके परिवार में पत्नी रीमा देवी व दो पुत्र सोनू गुप्ता, संजय गुप्ता एवं एक पुत्री चंदा देवी है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. उनकी पत्नी रीमा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

