उदवंतनगर.
महाशिवरात्रि पर आरइओ ने उदवंंतनगर प्रखंड स्थित ऐतिहासिक बाबा लंगटनाथ धाम मंदिर को पक्की सड़क मार्ग से जोड़ने के साथ ही आठ नयी सड़कों के निर्माण की योजना स्वीकृत की है. अब पूरी तरह से पक्की सड़क मार्ग से जोड़ने वाला उदवंंतनगर जिले का पहला प्रखंड होगा. नौ सड़कों के निर्माण के साथ ही नौ पुरानी सड़कों की मरम्मति की स्वीकृति भी मिली है. कुल 18 सड़कों के निर्माण व मरम्मति पर कुल 45 करोड़ रुपये खर्च होंगे. आरइओ नयी सड़कों के निर्माण पर 22 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च करेगा. वहीं, पुरानी सड़कों की मरम्मति पर 22 करोड़ 80 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. नयी सड़कों में बाबा लंगटनाथ धाम सड़क मार्ग से जुड़ेगा, जिससे श्रद्धालुओं की पहुंच बढ़ेगी. इस सड़क के निर्माण में बीडीओ कर्पूरी ठाकुर और उपप्रमुख चिंता देवी का सराहनीय प्रयास रहा है. मठिया टोला से बाबा लंगटनाथ धाम मंदिर होते हुए महाराज टोला तक 3.6 किलोमीटर की सड़क 464.77 लाख में बनेगी. प्राथमिक विद्यालय सोनपुरा से पंचायत सरकार भवन सोनपुरा तक 1.15 किलोमीटर 153.51 लाख रुपये खर्च होंगे. वहीं, बहुप्रतीक्षित उदवंंतनगर गड़हा सड़क (2.2 कि मी ) के निर्माण में 230.82 लाख खर्च आयेगा. पुराना पैक्स गोदाम से सर्वोदय हाॅल्ट तक 1.8 किलोमीटर सड़क 160.48 लाख से बनेगा. राधेश्याम मिश्रा के घर से महुली गांव के अंडरपास तक 1.43 किलोमीटर सड़क 149.5 4 लाख रुपये से बनेगी. खलिसा प्राथमिक विद्यालय से खलिसा महादलित टोला तक 2.75 किलोमीटर सड़क निर्माण पर 438.22लाख खर्च होंगे. हरिजन टोला से घोड़पोखर तक 700 मीटर सड़क 181.21 रुपये में बनेगा. आरा-सासाराम मेन रोड से राजकरण सिंह के घर तक 1.90 किलोमीटर सड़क 311.83 लाख रुपये खर्च होंगे.छोटकी सासाराम कटेया रोड होते हुए प्राथमिक विद्यालय महुली बुजुर्ग तक 825 मीटर सड़क का निर्माण 130. 22 लाख रुपये से होगा. नौ पुरानी सड़कों का होगा कायाकल्प : आरइओ प्रखंड क्षेत्र के नौ पुरानी सड़कों का मरम्मत भी करायेगा. हरि ओम के सहायक अभियंता रणविजय सिंह ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में उदवंतनगर प्रखंड में उदवंतनगर नौ नयी सड़कों का निर्माण होगा तथा नौ पुरानी सड़कों की मरम्मति होगी. इसमें कुल 45 करोड़ रुपये खर्च होंगे. एनएच 84 से रामपुर मिल्की गांव तक 800 मी, आरा-सासाराम मुख्य सड़क ब्रह्म स्थान से रविदास टोला दलित बस्ती एक किलोमीटर, आरा-बक्सर रोड से मसाढ़ कारीसाथ रेलवे स्टेशन 3.760 किलोमीटर, आरा-सासाराम रोड से पश्चिम टोला उदवंतनगर रेलवे स्टेशन 1.910 किलोमीटर,आरा-सासाराम पथ से कसाप पूर्वी टोला 1.310 किलोमीटर, एन एच 84 कारीसाथ से पश्चिमी महादलित टोला 1.650 किलोमीटर, आरा-सासाराम से पियनिया होते हुए सखुआं तक 5.2 किलोमीटर, आरा-सहार मुख्य पथ से गोढ़ना एनएच 30 वाया दरियापुर और चकिया 5.150 किलोमीटर, बेलाउर गांव के बस स्टैंड नंबर 1 से गांव में प्रवेश तक 1.5 किलोमीटर की सड़कों की मरम्मत की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है