सहार.
सहार अंचल में तैनात होमगार्ड जवान उपेंद्रनाथ सिंह का बुधवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उपचार के दौरान पटना एम्स में निधन हो गया. उपेंद्रनाथ सिंह थाना क्षेत्र के खंडाव बुजुर्ग निवासी स्व. दीनानाथ सिंह के पुत्र थे और सहार अंचल में लंबे समय से होमगार्ड के पद पर कार्यरत थे. परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी, जिसके बाद उन्हें तत्काल पटना एम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी स्थिति गंभीर होती गयी और देर रात चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी राकेश कुमार शर्मा पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध करायी जायेगी. होमगार्ड जवान की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और परिवार में कोहराम मच गया, पड़ोसियों और ग्रामीणों ने कहा कि उपेंद्रनाथ सिंह मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

