आरा. पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीया नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता के आवेदन के आधार पर 21 फरवरी को नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दिये गये बयान में पीड़िता ने कहा है कि वह आरा के रोहित नाम के लड़के को जानती है, जिससे वह पिछले एक महीने से बात करती थी. दो फरवरी को वह घर से भाग कर आरा आ गयी थी. स्टेशन पर उसे रोहित मिला. इसके बाद उसे स्टेशन की बगल में ले गया, जहां उसके साथ गलत काम किया. उसने बोला कि तुम मुझे तुम घर चली जाओ और मेरा नंबर किसी को मत देना और नही ही मुझे फंसाना. इसके बाद आरा रेलवे स्टेशन से वह दिलदारनगर स्टेशन पहुंची. वहां पर ट्रेन में तीन लड़के पप्पू, शिवम सिंह और रवि मिले. वहां एक घंटा तक ट्रेन रुकी. रात को 10 बजे एक लड़का बोला मैं तुम्हें कुछ खिलाकर लाता हूंं और मुझे उतार कर एक झोंपड़ी में ले गया और जबरदस्ती तीनों ने बारी-बारी से मेरे साथ गलत कार्य किया. उसके बाद ट्रेन चली गयी, तो मुझे वहां छोड़कर भाग गये. दूसरी ट्रेन द्वारा वह दिल्ली पहुंच गयी. वहां पर काम के सिलसिले में एक व्यक्ति से मिली, लेकिन कम उम्र की वजह से नौकरी नहीं मिली. इसके बाद गुड़गांव में 17 फरवरी को वह काम मांगने के लिए गयी, तो सुपरवाइजर ने फोन कर दिया कि बच्ची छोटी है और घर से भाग कर आयी है. वहां से पुलिस मुझे पटना लेकर आयी. इसके बाद उसे आरा लाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

