7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड कार्यालय परिसर में ट्रक चालक की संदेहास्पद स्थिति में मौत, हत्या का केस दर्ज

मृतक के सिर पर और बांह पर चोट के निशान पाये गये, मौके से मोबाइल भी है गायब

बिहिया.

बिहिया नगर स्थित प्रखंड सह थाना परिसर में एफएससी गोदाम के सामने मंगलवार की रात संदेहास्पद स्थिति में 52 वर्षीय एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. मृत चालक का नाम मुनेश्वर यादव उर्फ मुनी है, जो कि बिहिया थाना क्षेत्र के ओसाईं गांव निवासी स्व. राम इकबाल यादव का पुत्र था. मामले में मृतक के पुत्र रौशन कुमार के बयान पर बिहिया थाने में तीन नामजद लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बिहिया थानाध्यक्ष और जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चन्द्र सिंह ने मामले की छानबीन की. इस बीच जिला मुख्यालय से डीआइयू और एफएसएल की टीम भी पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. जानकारी के अनुसार ट्रक का चालक मंगलवार को पीडीएस का अनाज लेकर प्रखंड सह थाना कार्यालय परिसर बिहिया पहुंचा, जहां थाना कार्यालय से महज 50 गज की दूरी पर स्थित एसएफसी के गोदाम पर अनाज को उतारा जाना था. उस वक्त अन्य दो-तीन अनाज लोडेड ट्रक भी वहां खड़े थे. बताया जाता है कि मुनेश्वर यादव अन्य दो-तीन लोगों के साथ एसएफसी गोदाम के एक कमरे में रात को रूका था और वहां खाना बनाया जा रहा था परंतु सुबह में गोदाम के सामने उसका शव पड़ा मिला. मृतक के सिर पर और बांह पर चोट के निशान भी पाये गये तथा खाना बनाने वाले कमरे में सामान तितर-बितर पाया गया. आशंका जतायी जा रही है कि रात को हाथापायी हुई है, जिसमें मृतक को गहरी चोट लगने से उसकी मौत हो गयी. एसडीपीओ ने हत्या की आशंका जताते हुए बताया कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. फिलहाल घटना के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटनास्थल से मृतक का मोबाइल भी गायब पाया गया है. घटना के काफी देर बाद परिजनों को समझा बुझाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया है. ग्रामीणों के अनुसार मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटे थे. मृतक चालक के दो पुत्रियां व एक पुत्र रौशन कुमार है. दोनों पुत्रियों की शादी हो चुकी है जबकि पुत्र अभी अविवाहित है. घटना के बाद मृतक की पत्नी शांति देवी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel