उदवंतनगर.
प्रखंड क्षेत्र के कोहड़ा गांव में गुरुवार को जलभरी यात्रा के साथ लक्ष्मी नारायण व श्रीमद्भागवत यज्ञ का शुभारंभ हुआ. गाजे-बाजे, हाथी, घोड़े, ऊंट के साथ यज्ञमंडप से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु माथे पर कलश लिए बाबा लंगटनाथ धाम के लिए प्रस्थान किये. हर-हर महादेव व जय श्रीराम के गगनभेदी जयघोष से वातावरण गुंजायमान रहा. बाबा लंगटनाथ धाम के पवित्र सरोवर से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलभरी की गयी. उसके बाद जलभरी यात्रा भूपौली गांव होते हुए यज्ञमंडप पहुंची. जलभरी से आये जल को यज्ञमंडप में रखा गया. पद्मनाभ स्वामी के सान्निध्य में आयोजित सात दिवसीय लक्ष्मी नारायण यज्ञ में शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अरणी मंथन से अग्नि प्रज्ज्वलित किया गया. यज्ञ आयोजन कमेटी के सदस्य विनय ओझा ने बताया कि शुक्रवार को सामूहिक यज्ञोपवीत कराया जायेगा. प्रवचन, श्रीमद्भागवत का परायण, भजन कीर्तन, राम लीला व रासलीला का आयोजन किया जाना है. डाॅ गौरीशंकर तिवारी श्रीमद्भागवत का परायण तथा आचार्य शिवेश तिवारी श्रीमद्भागवत कथा का प्रवचन करेंगे. वहीं 23 अप्रैल को भंडारे के साथ यज्ञ संपन्न होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

