10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेतन बंद होने के विरोध में तीसरे दिन डॉक्टरों ने किया ओपीडी सेवा ठप

बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं लगाने पर डॉक्टरों के वेतन बंद होने पर पूरे बिहार सहित सदर अस्पताल एवं जिले के सभी प्रखंडों में डॉक्टरों ने शनिवार को तीसरे दिन ओपीडी सेवा को बंद कर दिया है.

आरा. बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं लगाने पर डॉक्टरों के वेतन बंद होने पर पूरे बिहार सहित सदर अस्पताल एवं जिले के सभी प्रखंडों में डॉक्टरों ने शनिवार को तीसरे दिन ओपीडी सेवा को बंद कर दिया है. इससे मरीज एवं उनकी अटेंडेंट को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान मरिज एवं उनके अटेंडेंट ओपीडी विभाग में डॉक्टर चैंबर के बाहर घंटे इंतजार करते दिखे. उसके बाद बिना इलाज कराए ही वापस घर लौट गये. हालांकि इस दौरान आपातकालीन सेवा बहाल रहा. इसे लेकर ओपीडीपी विभाग में लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. चिकित्सकों ने बताया कि बायोमेट्रिक हाजिरी बनाने के आधार पर बिहार के शिवहर, गोपालगंज एवं मधुबनी जिले में डॉक्टरों के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. उसी के विरोध में 27 से 29 मार्च तक पूरे प्रदेश में डॉक्टर ने हड़ताल कर ओपीडी विभाग को बंद कर दिया है. बता दें कि 30 मार्च (रविवार) को छुट्टी है. जबकि 31 मार्च सोमवार को ईद का त्योहार है. रविवार एवं छुट्टी के दिन ओपीडी की सेवा बंद रहती है. विजय शंकर सिंह हत्याकांड के फरार आरोपित के घर पुलिस ने की कुर्की बड़हरा. कृष्णागढ़ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव निवासी विजय शंकर सिंह हत्याकांड के फरार आरोपित धोबहां थाना क्षेत्र के आम्मा गांव निवासी भोला सिंह के पुत्र राजन सिंह के घर कुर्की जब्ती किया है. पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ आरोपी के घर जमकर कुर्की जब्ती की है. पूर्व में कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ धोबहा थाना क्षेत्र के कड़ारी गांव निवासी विजय महतो के पुत्र डिम्पल महतो और अम्मा गांव निवासी भोला सिंह के पुत्र राजन सिंह के घर इश्तेहार चस्पाया गया था. तब भी वह फरार चल रहा था. ज्ञात हो कि उदयभानपुर निवासी स्वर्गीय रामानुज सिंह के 32 वर्षीय विजय शंकर सिंह को 22 दिसम्बर 2024 की रात 10:30 बजे रात में पैक्स अध्यक्ष के द्वार पर सोए अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दिया गया था, जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी थी. मृतक के बड़े भाई अशोक सिंह के ने कृष्णागढ़ थाना में आवेदन देकर 10 लोगों को नामजद बना एफआइआर दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के डुमरा गांव निवासी बलवंत सिंह व भदेया निवासी चंदन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उस घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने अपराधितों के गिरफ्तारी के लिए सरैंया बाजार को 4 घंटा सड़क जाम कर दिया था. जाम की सूचना पर एसपी मिस्टर राज ने आरा सदर एसडीपीओ 2 रंजीत सिंह को भेजा था. अपराधियों के गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए थे. पुलिस अन्य नामजद आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel