21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइवेट शिक्षक हत्याकांड में फरार 50 हजार का ईनामी डिंपल महतो गिरफ्तार

कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर निवासी प्राइवेट शिक्षक हत्याकांड मामले में भोजपुर पुलिस को अहम उपलब्धि हासिल हुई है.

आरा.

कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर निवासी प्राइवेट शिक्षक हत्याकांड मामले में भोजपुर पुलिस को अहम उपलब्धि हासिल हुई है. कृष्णगढ़ थाना पुलिस एवं डीआइयू की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को कडारी गांव में छापेमारी कर हत्याकांड में फरार 50 हजार के इनामी अभियुक्त डिम्पल महतो को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस तथा एक मोबाइल बरामद हुआ. इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. गिरफ्तार धोबहा थाना क्षेत्र के कडारी गांव निवासी विजय महतो का पुत्र डिम्पल महतो उर्फ दुर्गेश कुमार है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डीआइयू टीम, कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष, थाना के पुलिस पदाधिकारी तथा बल के द्वारा कडारी गांव में छापेमारी कर डिंपल महतो उर्फ दुर्गेश महतो को गिरफ्तार कर लिया. वह कृष्णगढ़ थाना में हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहा था. उस पर मुख्यालय द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. गिरफ्तार अभियुक्त डिंपल महतो का पुराना आपराधिक इतिहास है. वह धोबहा थाना में चोरी, आर्म्स एक्ट समेत चार मामले में आरोपित रहा है. इसके अलावे उस पर आरा मुफ्फसिल थाना में भी एक मामला दर्ज है. बता दें कि 22 दिसम्बर 2024 को कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव में केस सुलह करने से इंकार करने पर हथियारबंद बदमाशों ने प्राइवेट शिक्षक के घर में घुस गोलियों से भून डाला था. उसे काफी करीब से सोलह गोलियां मारी गयी थी. मृतक के शरीर पर दोनों जांघ, कमर, छाती, गर्दन, पीठ, बाएं गाल, नाक, कान एवं गर्दन के पास जख्म पाया गया था. हत्या को लेकर रोड जाम व आगजनी हुई थी. 23 दिसंबर को उदयभानपुर गांव निवासी प्राइवेट शिक्षक विजय शंकर सिंह हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मृतक के बड़े भाई अशोक कुमार सिंह के बयान पर धोबहां थाने के भदेया निवासी चंदन सिंह, कराडी निवासी डिंपल महतो, आमा गांव निवासी राजन सिंह के अलावे बलवंत सिंह, शंकर सिंह, गणेश सिंह, बडहरा के लेखी टोला निवासी दीपक यादव, चंदन सिंह, शंकर सिंह, सागर सिंह और मुन्ना सिंह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें