15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोबाइल फोन को लेकर सेविकाओं ने सीडीपीओ ऑफिस के समक्ष किया प्रदर्शन

सेविकाओं ने कहा, जबतक नया मोबाइल नहीं मिलेगा, इसी तरह चलेगा कार्य

शाहपुर

. बाल विकास परियोजना निदेशालय के मोबाइल के द्वारा आंगनबाड़ी के सभी कार्यों को निष्पादित करने के आदेश के विरोध में शाहपुर प्रखंड परिसर स्थित सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष प्रखंड के सेविकाएं एवं सहायिकाओं द्वारा प्रदर्शन किया गया. सेविकाओं ने नारे लगाते हुए कहा कि पुराना मोबाइल वापस लो, फाइव जी हमको दो.

प्रदर्शन के दौरान सेविकाओं ने कहा कि सभी सेविकाओं का मोबाइल फोन खराब हो चुका है. क्योंकि करीब पांच से छह वर्ष पहले विभाग द्वारा मोबाइल फोन दिया गया था. वह मोबाइल सेट बुरी तरह खराब हो चुका है. प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए संघ की अध्यक्ष गीता पांडे व रूनी मिश्र ने कहा कि इसकी जानकारी स्थानीय पदाधिकारी को पिछले कुछ वर्षों से दिया जा रहा है. बावजूद इसके दबाव बनाया जा रहा है कि मोबाइल के माध्यम से भी काम करना है. लेकिन जब तक फाइव जी तकनीक वाले मोबाइल नहीं मिल जाते सेविकाएं आंगनबाड़ी का कोई भी कार्य मोबाइल के माध्यम से नहीं करेंगी. विभाग जबरन हम लोगों से काम नही ले सकता. जबतक मोबाइल नही मिल जाता तबतक जैसे कार्य हो रहा है वैसे ही चलता रहेगा. सेविकाओं द्वारा सीडीपीओ आफिस में इसको लेकर विज्ञप्ति दी गयी. प्रदर्शन में सेविका प्रतिमा मिश्र, सीमा कुमारी, ब्यूटी कुमारी, रंजू देवी, प्रेमा कुमारी, रिंकू देवी, किरण देवी, मुनी ओझा सहित कई सेविका व सहायिका शामिल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel