आरा. लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य यादव रामसकल सिंह भोजपुरिया ने विगत दिनों वर्षा से किसानों की हुई फसल क्षति से मर्माहत होकर सरकार से उसका आंकलन करवाकर मुआवजा देने मांग की है. उन्होंने कहा है कि लगातार मार्च और अप्रैल माह में हुई असमय बारिश और ओला पत्थर से किसानों की फसलों के साथ- साथ जानमाल को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. यही नहीं, ठनका गिरने से बहुत लोग की मौत हो गयी है और बहुत लोग घायल भी हुए हैं. किसान के गेहूं, मसूर, चना, मटर की फसल खलिहान से लेकर खेत में सड़ रही है. इसलिए राज्य और केंद्र सरकार से मुआवजा बहुत जरूरी हो गया है. मुआवजा शीघ्र नही मिलती है, तो किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है