20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोमल, काजल व स्नेहा कुशवाहा के न्याय के लिए माले-ऐपवा ने निकाला न्याय मार्च

न्याय मार्च निकाला बिहार में हो रहे अपराध की बतायी संख्या

आरा.

संविधान-आजादी-न्याय सुरक्षा सप्ताह के तहत भाकपा-माले के राज्यव्यापी आह्वान के तहत कोमल पासवान, काजल मंडल और स्नेहा कुशवाहा के लिए न्याय की मांग को लेकर निकला मार्च आरा पूर्वी रेलवे गुमटी से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए आरा रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. न्याय मार्च के दौरान कोमल, काजल, स्नेहा को न्याय दो, बच्चियों की हत्या, बलात्कार की घटनाओं पर रोक लगाओ, भाजपा-जदयू शर्म करो, बलात्कारियों का संरक्षण बंद करो जैसे नारे लगाये जा रहे थे.

संचालन जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम ने किया. न्याय मार्च को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हाल के समय में महिलाओं, खासकर छोटी बच्चियों के खिलाफ यौन हिंसा, हत्या, बलात्कार की घटनाओं में बाढ़-सी आ गयी है. सासाराम की छात्रा स्नेहा कुशवाहा की बनारस में हत्या का मामला ताजा ही था कि होली के रोज कोमल पासवान 12 वर्ष की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी. हाल ही में पूर्णिया में घास काटने गयी काजल कुमारी,14 वर्ष की बलात्कार के बाद हत्या कर दी. इसी रोज पूर्णिया में एक 8 वर्ष की बच्ची के साथ भी हैवानियत की घटना घटी. इसी पांच अप्रैल को औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड में 12 और 14 वर्ष की दो सगी बहनों के साथ बलात्कार की कोशिश की. बेगूसराय में हाल ही में एसिड से हमला की घटना सामने आयी है. माले नेताओं ने कहा कि हमें इसका पुरजोर विरोध करना होगा. मार्च में भाकपा-माले केंद्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव, नगर सचिव सुधीर कुमार सिंह, ऐपवा जिला सचिव इंदू सिंह, राज्य कमेटी सदस्य उपेंद्र भारती, आइसा राज्य सचिव शब्बीर कुमार, ऐपवा नगर सचिव संगीता सिंह, जिला कमेटी सदस्य शिवमंगल यादव, राजकिशोर राय, विष्णु ठाकुर, दिलीप कुमार, सुधीर यादव आदि कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel